Weather Update: उत्तराखंड-हिमाचल समेत इन आठ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल 

Weather Update: उत्तराखंड-हिमाचल समेत इन आठ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल 

आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों के अलावा उत्तराखंड और पूर्वोत्तर में अगले चार से पांच दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. वहीं मॉनसून का सामना कर रहे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों को 17 अगस्त से राहत मिल सकती है.

Advertisement
Weather Update: उत्तराखंड-हिमाचल समेत इन आठ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, सांकेतिक तस्वीर

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में भारी बारिश अभी जारी रह सकती है. आईएमडी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों के अलावा उत्तराखंड और पूर्वोत्तर में अगले चार से पांच दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. वहीं मॉनसून का सामना कर रहे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों को 17 अगस्त से राहत मिल सकती है. संभावनाएं जताई जा रही हैं कि आगामी कुछ दिनों में इन राज्यों में बारिश से जुड़ी गतिविधियां बढ़ सकती हैं. हालांकि, पंजाब और दिल्ली समेत कुछ क्षेत्रों को कमजोर मॉनसून या कम बारिश का सामना करना पड़ सकता है.

इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर 19 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है. अगर मध्य, पश्चिम और दक्षिण भारत की बात करें तो, हल्की से मध्यम बारिश, तूफान और वज्रपात की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-

देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों, गुजरात के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में बारिश होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- El-Nino effect: अल-नीनो की चपेट में बुंदेलखंड और पूर्वांचल, 30 सितंबर तक बारिश के आसार कम

हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड दोनों राज्यों में कुदरत का कहर जारी है. भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से राज्यों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों और उत्तराखंड में अगले चार-पांच दिनों में भारी बारिश की संभावना है. 

इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: एक बार फिर सूखे की चपेट में झारखंड! जल्द राहतों का ऐलान कर सकती है सरकार

देश में चार प्रतिशत कम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार पूर्व और आसपास के मध्य भारत में बारिश की गतिविधि में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है. अगले 4-5 दिनों में देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. एक जून से भारत में चार प्रतिशत बारिश की कमी है. वहीं, दक्षिणी प्रायद्वीप में 10 प्रतिशत की कमी है. पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में 18 प्रतिशत की कमी है.

POST A COMMENT