दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत से अब मॉनसून की विदाई होने लगी है. बारिश की रफ्तार थम गई और गर्मी और उमस का असर दिखने लगा है. पिछले 6 दिनों से राजधानी में बारिश नहीं हुई है, जिससे लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. वहीं, आने वाले दिनों में पारा और बढ़ सकता है. उत्तर भारत में गुरुवार 11 सितंबर की सुबह ठंडी-ठंडी हवाओं से हुई. आसमान साफ है और धूप निकलने वाली है, लेकिन हवाएं चलने से थोड़ी राहत बनी हुई है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दक्षिण और पूर्व के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ ही पहाड़ों में अभी भी बारिश हो रही है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
भारी बारिश से परेशान दिल्ली-NCR को अब बारिश से राहत मिलने वाली है, क्योंकि आज से लेकर अगले दो-तीन दिन यहां पर बरसात की संभावना नजर नहीं आ रही है. हालांकि, अब लोगों को उमस और गर्मी परेशान करने वाली है. मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में अब भयंकर बारिश का दौर बीत चुका है और आने वाले दिनों में अब रफ्तार भी कम होगी.
बिहार में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो गया है. इसके चलते राजधानी पटना में सुबह से ही काले बादलों ने डेरा डाला हुआ है. मौसम विभाग ने भी राज्य के कई जिलों में आज यानी 11 सितंबर को गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि आने वाले 2 से 3 घंटे के भीतर पटना, वैशाली सहित राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं, मेघ गर्जन और बिजली गिरने की संभावना है.
हिमाचल में मौसम फिर से करवट लेगा. आज कई जिलों में बारिश की संभावना है. शिमला शहर की बात करें तो यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जबकि चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन,सिरमौर, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में अलग अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान लोगों से मौसम देखकर ही यात्रा करने की भी सलाह दी जा रही है.
IMD के अनुसार 11 सितंबर को तमिलनाडु में बारिश हो सकती है. 11 से 13 सितंबर के बीच तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में जबकि 11 से 14 सितंबर तक उत्तर आंतरिक कर्नाटक में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना भी है. इसके अलावा अगले 5 दिनों में तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में भी तेज हवाएं चल सकती हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, 11 सितंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश में, 11 से 14 सितंबर तक छत्तीसगढ़ और बिहार में, 11 से 15 सितंबर तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश हो सकती है. 11 सितंबर को झारखंड में, 12 से 14 सितंबर तक विदर्भ में जबकि 11-12 सितंबर को ओडिशा में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश की संभावना है. वहीं, 13 सितंबर को ओडिशा में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today