नोएडा-गुरुग्राम में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाकों में ट्रैफिक का बुरा हाल

नोएडा-गुरुग्राम में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाकों में ट्रैफिक का बुरा हाल

कड़कती बिजली और तेज बारिश के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं, तेज बारिश से वाहनों की आवाजाही बाधित हुई. कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है. इस बीच किसानों के लिए यह बारिश चिंता का विषय बन गई है.

Advertisement
नोएडा-गुरुग्राम में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाकों में ट्रैफिक का बुरा हालबारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

शुक्रवार सुबह से ही नोएडा-गुरुग्राम समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश और झोंकेदार हवाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे वाहन चालकों और आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे, जिसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई. कड़कती बिजली और तेज बारिश के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. नोएडा के सेक्टर 18, 62, 76, 137 और अन्य क्षेत्रों में सड़कों पर भारी जलभराव देखा गया, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई. कई स्थानों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है.

चरमराई नोएडा प्राधिकरण की व्यवस्था

हर साल जलभराव से निपटने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद नोएडा प्राधिकरण की व्यवस्थाएं एक बार फिर चरमरा गई हैं. नागरिकों का कहना है कि ड्रेनेज सिस्टम ठीक न होने के कारण हर बारिश के बाद शहर जलमग्न हो जाता है. यही हाल गुरुग्राम में भी है. -यहां भी बेमौसमी मूसलाधार बारिश ने जिला प्रशासन के दावों का पोल खोल दिया है. गुरुग्राम में सुबह से जारी 42 mm की बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जल भराव के चलते वाहनों की रफ़्तार धीमी हो गई है. नरसिंहपुर,मानेसर,एसपीआर रोड हो या फिर शहर के निचले इलाके सभी मे जल भराव जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह हुई जोरदार बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

जिला प्रशासन के दावों की खुली पोल

आज सुबह 7 बजे साइबर सिटी गुरुग्राम में तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है, लेकिन अगर बरसात ऐसे ही जारी रही तो तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा हर बार की तरह इस बार भी हुई बारिश ने गुरुग्राम की सड़कों को लबालब कर दिया. गुरुग्राम के कई इलाके ऐसे हैं जहां से जलभराव की खबरें सामने आ रही है. गुरुग्राम एक ऐसा शहर है जहां मामूली सी बरसात में जलभराव हो जाता है और मॉनसून से पहले ही महज कुछ घंटे की बरसात में भी गुरुग्राम के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. 

बारिश से फसलों को भी हुआ नुकसान

इस बीच जहां शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, किसानों के लिए यह बारिश चिंता का विषय बन गई है. फसल कटाई के समय हुई इस बेमौसम बारिश से खड़ी फसलों के बर्बाद होने का खतरा पैदा हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक नोएडा-NCR और आसपास के इलाकों में असमय बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रह सकता है. ( नोएडा से भूपेंद्र चौधरी और गुरुग्राम से नीरज वशिष्ट का इनपुट)

POST A COMMENT