Heat Wave: इन आठ राज्यों में अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की भीषण गर्मी की चेतावनी

Heat Wave: इन आठ राज्यों में अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की भीषण गर्मी की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को आठ राज्यों के लिए लू की चेतावनी जारी की है. वहीं मौसम एजेंसी ने कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
Heat Wave:  इन आठ राज्यों में अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की भीषण गर्मी की चेतावनीहीट वेव को लेकर इन राज्यों में चेतावनी जारी

कुछ दिनों पहले तक चल रही बेमौसम बारिश के बाद अब गर्मी अपने पूरे तेवर के साथ आ चुकी है. कई राज्यों में तेजी से तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किए जा रहे हैं. मंगलवार को भी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आठ राज्यों के लिए लू की चेतावनी जारी की है. इन 8 राज्यों की सूची में पश्चिम बंगाल, बिहार, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश शामिल हैं. IMD ने कहा कि पिछले पांच दिनों से तटीय आंध्र प्रदेश, पिछले चार दिनों से बिहार और पिछले दो दिनों से पंजाब और हरियाणा में लू की स्थिति बनी हुई है. फिलहाल इस स्थिति से निजात मिलती नहीं दिख रही है. 

अधिकतम तापमान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में 40-42 डिग्री सेल्सियस, मध्य प्रदेश और पूर्वी भारत में 40-42 डिग्री सेल्सियस और बाकी देश के कई हिस्सों में 35-40 डिग्री सेल्सियस के बीच है. IMD के मुताबिक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में  तापमान 25 -30 डिग्री सेल्सियस और द्वीपों में तापमान 30-34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा. 

आपको बता दें कि हीट वेव को लेकर चेतावनी तब जारी की जाती है जब अधिकतम तापमान मैदानी इलाकों में कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय इलाकों में 37 डिग्री और पहाड़ी क्षेत्रों में 30 डिग्री सेल्सियस के पार होता है. पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: Japan Farmer: सूखी जमीन पर धान उगाकर मिसाल बना था ये किसान, तकनीक ऐसी कि आज भी करती है हैरान

बारिश को लेकर भी पूर्वानुमान

मौसम अपडेट देने वाली कुछ एजेंसी ने कुछ राज्यों में बारिश की संभावना भी जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 18 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. 19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना जताई गई है. 

 

POST A COMMENT