स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली-NCR रिमझिम बौछार, यूपी-उत्तराखंड में भी जोरदार बारिश की संभावना

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली-NCR रिमझिम बौछार, यूपी-उत्तराखंड में भी जोरदार बारिश की संभावना

मॉनसून का मौसम चल रहा है और कई राज्यों में इसको लेकर अलर्ट भी जारी किए गए हैं. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों बारिश का दौर जारी है. पश्चिम मध्य भारत और बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे कई इलाकों आज भी बारिश की संभावना है.

Advertisement
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली-NCR रिमझिम बौछार, यूपी-उत्तराखंड में भी जोरदार बारिश की संभावनादिल्ली-NCR रिमझिम बौछार

आज 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हुए हैं. वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में कहीं-कहीं जोरदार बारिश की संभावना जताई है. कई इलाकों में हल्की फुहारें भी शुरू हो चुकी हैं, जिससे उमस में राहत मिली है. लेकिन मौसम का मिजाज सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं है. उत्तर से पूर्व और दक्षिण तक कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है. हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के भीतर चार जगह बादल फटने और अचानक बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं. उधर यूपी, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में आज भारी बारिश होने के आसार हैं. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली में 17 अगस्त तक बारिश

दिल्ली में आज हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान (IMD) के अनुसार, आसमान में बादल रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. 17 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावनाएं बनी हुई हैं.

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश

मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जताते हुए अलर्ट जारी किया है. विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, झांसी और ललितपुर समेत 19 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है, जबकि 36 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. उत्तर प्रदेश और तराई क्षेत्र में भारी बारिश के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 अगस्त को अच्छी खासी बारिश होने की उम्मीद है.

उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने प्रदेश के सभी 13 जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जरूरी यात्रा से बचें और सतर्क रहें. साथ ही नदी-नालों के किनारे जाने से परहेज करने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, अलग-अलग स्थानों पर बिजली कड़कने के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने और बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना है.

राजस्थान में फिर से लौटेगी बारिश

राजस्थान के कई इलाकों में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. पिछले 24 घंटों में धौलपुर के सैपऊ में सर्वाधिक 117.0 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से यह बारिश हो रही है. विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि पश्चिमी हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है. आने वाले दिनों में इस मौसमी प्रणाली के चलते बारिश जारी रहने की संभावना है.

POST A COMMENT