देशभर में मॉनसून का दौर जारी है. पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों तक झमाझम बारिश हो रही है. इसी बीच राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में आज यानी 14 अगस्त को सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. कई इलाकों में दिन में रात जैसा अंधेरा छाया है. आज भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, उत्तरी दिल्ली को छोड़कर पूरी दिल्ली में भारी बारिश का रेड अलर्ट है. वहीं, यूपी-बिहार में भी मौसम ने करवट ले लिया है. ऐसे में IMD ने कई राज्यों में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
मौसम विभाग की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में फिलहाल 14, 15 और 16 अगस्त को मौसम सुहावना रहेगा. 14 अगस्त को दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में सुबह से ही हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. ऐसे में 13 अगस्त के मुकाबले 14 अगस्त को दिल्ली एनसीआर का मौसम लोगों को काफी हद तक राहत देगा. 15 अगस्त को भी मौसम इसी तरह सुहावना बना रहेगा. जबकि 16, 17, 18 और 19 अगस्त तक सिर्फ हल्की बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार आज यूपी के अधिकतर हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान 65 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तेज हवाएं चलने, बादल गरजने और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. यूपी में आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मैनपुरी, इटावा, झांसी, ललितपुर, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिससे बिहार में आज मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है, जबकि 14 और 15 अगस्त को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
उत्तराखंड के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 6-7 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि आज के लिए मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही भूस्खलन का भी अलर्ट जारी किया गया है.
हिमाचल प्रदेश में मौसम का कहर जारी है. भारी बारिश और लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते कई लोगों की मौत हो गई है. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य में अगले छह-सात दिनों में हल्की से भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. IMD ने कांगड़ा, मंडी, सिरमौर, चंबा और शिमला के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today