मौसम विभाग के अनुसार यूपी और दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में हीटवेव की चेतावनी जारी की है. हालांकि, कई राज्यों में भारी बारिश भी हो रही है. इसके अलावा, तूफान मोका की वजह से अगले चार दिनों तक बंगाल की खाड़ी और उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार, नॉर्थईस्ट इंडिया में 15 मई से 17 मई तक तेज बारिश होने की आशंका है. इसमें मेघालय में 15 से 17 मई, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 15 से 17 मई के बीच भारी बारिश होने की आशंका है.
इसके अलावा, 15 या 16 मई से पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद है. वहीं, बिहार में रविवार को मोका तूफान का असर दिखा. मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, मोतिहारी, सीतामढ़ी में तेज हवा के साथ बारिश हुई. राज्य की राजधानी पटना में रविवार की रात से ही तेज हवा चल रही है. वहीं आंधी-बारिश की वजह से आम और लीची के फलों को नुकसान पहुंचा है. ऐसे में आइए मौसम विभाग के अनुसार जानते हैं आगामी 24 घंटों के मौसम का पूर्वानुमान-
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर भारत यानी अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 5 दिनों के दौरान हल्की या मध्यम बारिश होने की आशंका है. वहीं, 15 से 16 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश के छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है. जबकि, 15 से 18 मई के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है.
इसे भी पढ़ें- IFS: हर रोज होगी 3-4 हजार रुपये की कमाई, जानें क्या है ये सिस्टम और क्या हैं इसके फायदे ?
इसके अलावा, 15, 16 और 18 मई को असम और मेघालय में और 15 से 17 मई के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. देश के बाकी हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण मौसम की संभावना नहीं है.
अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी भारत यानी बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है और इसके बाद कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा. जबकि दक्षिण के कई हिस्सों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.
इसे भी पढ़ें- PM Modi के नाम पर आया Namo mango, बेहद खूबसूरत और स्वादिष्ट है आम की ये किस्म, जानें पूरी कहानी
इसके अलावा, अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा. वहीं अगले 5 दिनों के दौरान गुजरात में लगभग 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और भारत के बाकी हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. 15 से 17 मई के दौरान ओडिशा और 16 मई को गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है.
पशुपालन करने वाले किसानों को भी सतर्क किया गया है. उन्हें सलाह दी गयी है कि अगर मौसम खराब होता है, तो अपने मवेशियों को खुले में बिल्कुल न छोड़ें. अगर मवेशियों को चराने के लिए बाहर ले जाते हैं, तो मौसम की स्थिति देखकर ही बाहर निकलें. अगर आप अपने मवेशी को पक्के मकान में नहीं रखते हैं, तो उसके लिए बने घर को अच्छी तरह से ढक दें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today