उत्तर भारत में अगले हफ्ते तक जारी रहेगी शीतलहर, कोहरे से आज 26 ट्रेनें लेट

उत्तर भारत में अगले हफ्ते तक जारी रहेगी शीतलहर, कोहरे से आज 26 ट्रेनें लेट

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD के मुताबिक, गंगा के मैदानी इलाकों में हल्की हवा चलने और पूरे क्षेत्र में नमी होने के चलते ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है. यही वजह है कि देश के कई इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा देखा जा रहा है. यह स्थिति आगे भी बने रहने की संभावना है.

Advertisement
उत्तर भारत में अगले हफ्ते तक जारी रहेगी शीतलहर, कोहरे से आज 26 ट्रेनें लेटप्रयागराज में कड़ाके की ठंड के बीच अलाव का सहारा लेते लोग (फोटो-पंकज श्रीवास्तव)

शीतलहर और घने कोहरे का असर पूरे उत्तर भारत में देखा जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में तापमान तीन डिग्री तक जा चुका है. देश के कई इलाकों में तापमान माइनस में जा रहा है. इस हालात से जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले हफ्ते के शुरुआती चार दिन तक ऐसी ही स्थिति बने रहने का अनुमान जताया है. दिल्ली में गुरुवार को पिछले दो साल में जनवरी में सबसे कम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली का तापमान देश के कई पहाड़ी इलाकों से कम दर्ज किया जा रहा है.

IMD ने कहा है कि अगले हफ्ते के तीन से चार दिनों तक पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड देखी जाएगी. अगले 48 घंटे में ठंड की यही स्थिति पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में महसूस की जाएगी. आईएमडी के मुताबिक, अगले 48 घंटे में कड़ाके की ठंड उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान और बिहार में महसूस की जा सकती है.

शीतलहर के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को अलाव का सहारा लेते देखा गया. बेघर लोगों की परेशानी बेहद बढ़ गई है क्योंकि ठंड रोकने के लिए उनके पास पर्याप्त इंतजाम नही होते. प्रशासन की तरफ से बांटी गई जलावन की लकड़ियां ऐसे लोगों को राहत देती नजर आ रही हैं. दिल्ली में ठंड की खतरनाक स्थिति को देखते हुए बेघर लोगों के लिए रैन-बसेरे बनाए गए हैं जहां लोग आसरा पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: गन्ना रेट को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन तेज, 10 जनवरी को शुगर मिलों में तालाबंदी की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD के मुताबिक, गंगा के मैदानी इलाकों में हल्की हवा चलने और पूरे क्षेत्र में नमी होने के चलते ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है. यही वजह है कि देश के कई इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा देखा जा रहा है. यह स्थिति आगे भी बने रहने की संभावना है. अगले हफ्ते की शुरुआती दिनों में कोहरे की ऐसी हालत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में लगातार देखी जाएगी. बाद में घने कोहरे की चादर राजस्थान की छिटपुट जगहों पर देखी जाएगी.

आईएमडी के अनुसार, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, आसाम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले हफ्ते के 3-4 दिनों तक घना कोहरा देखा जा सकता है. अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बंगाल और सिक्किम के हिमालयी इलाके में घना कोहरा छा सकता है. 

दिल्ली में बेघरों को राहत देने के लिए किए जा रहे प्रयास के बारे में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के सदस्य विपिन राय ने ANI से कहा, पूरी दिल्ली में बेघरों के लिए 197 शेल्टर होम बनाए गए हैं जहां लोग रह सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में 250 अस्थायी टेंट लगाए गए हैं जिसमें बिस्तर, कंबल आदि की व्यवस्था है. इस तरह के टेंट कश्मीरी गेट, एम्स, यमुना पुस्ता, बंगला साहिब में लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: हरियाणा में दूध के साथ अब गोबर भी बेच सकेंगे क‍िसान, नारनौल में बन रहा है प्लांट

पंजाब में घने कोहरे के चलते लोगों को खासा परेशान देखा जा रहा है. बठिंडा शहर में सबसे खतरनाक कोहरा पड़ रहा है. वहां स्थिति ये है कि एक व्यक्ति अपने सामने खड़े दूसरे व्यक्ति को नहीं देख पा रहा है. लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पूरे देश की बात करें तो कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. शुक्रवार को 26 ट्रेनों के देरी से चलने की खबर है.

भारतीय रेल से मिली सूचना के मुताबिक, जो ट्रेनें लेट चल रही हैं उनमें दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस, मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, मधूपुर-आनंद विहार टर्मिनल बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रीवा-आनंद विहार टर्मिनल, प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस शामिल हैं.

POST A COMMENT