Advertisement
एक एकड़ में अमरूद की खेती से किसान ने कैसे कमाए 3 लाख रुपये, देखें वीडियो

एक एकड़ में अमरूद की खेती से किसान ने कैसे कमाए 3 लाख रुपये, देखें वीडियो

Amrood Ki Kheti: महाराष्ट्र (Maharastra) का लातूर (Latur) पानी की कमी के चलते मशहूर है. लेकिन इसी लातूर में एक शख्स ऐसे हैं. जिन्होंने हार नहीं मानी और पानी की किल्लत के बावजूद बड़े पैमाने पर अमरूद की बागवानी (Guava Farming) कर मिसाल पेश की है. उन्होंने अमरूद की खेती से 6 महीने के अंदर ढाई लाख से ज्यादा की कमाई भी की है. लातूर के बोरगांव काले के किसान अमरूद की खेती कर अच्छी कमाई कर रहे हैं. उनको अमरूद की बागवानी में 1,20,000 रुपये की लागत आई है. जबक‍ि, 2,71,000 की कमाई हुई है. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट