Bihar Weather News : बिहार के कई जिलों में जमकर बरसे बदरा, 6 अगस्त तक अच्छी बारिश 

Bihar Weather News : बिहार के कई जिलों में जमकर बरसे बदरा, 6 अगस्त तक अच्छी बारिश 

बिहार में 6 अगस्त तक तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की संभावना. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कुछ जिलों में 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवा के साथ भारी बारिश होगी. जबकि उत्तरी बिहार में हल्की बारिश होने की संभावना है.

Advertisement
Bihar Weather News : बिहार के कई जिलों में जमकर बरसे बदरा, 6 अगस्त तक अच्छी बारिश बिहार में जमकर बरस रहा बदरा. फोटो-किसान तक

बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा के कम दबाव के चलते विक्षोभ के हालात बन रहे हैं, जिसके बाद से बिहार में अच्छी बारिश के आसार दिख रहे हैं. मॉनसून के तीसरे महीने के पहले सप्ताह में मौसम विभाग के द्वारा अच्छी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इसके बाद से खरीफ सीजन में धान की खेती को लेकर किसानों में एक उम्मीद जगी है. वहीं घटते जलस्तर से कुछ निजात मिलने की उम्मीद दिख रही है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर और डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के कृषि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले 6 अगस्त तक राज्य के दक्षिणी पश्चिमी भागों के कई जिलों में तेज हवा के साथ अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. वहीं उत्तरी बिहार के जिलों में मध्यम बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान जिन किसानों ने धान की रोपनी अभी तक नहीं की है, वे धान की खेती कर सकते हैं. 

 राज्य के कुछ जिलों में 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवा के साथ भारी बारिश. फोटो-किसान तक
राज्य के कुछ जिलों में 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवा के साथ भारी बारिश. फोटो-किसान तक

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को किशनगंज, भभुआ, रोहतास जिले में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही सूबे की राजधानी पटना में रुक रुक हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बीते 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक बारिश  बिहार के कैमूर जिले के अधवारा में 81.4 मिमी हुई है.

ये भी पढ़ें-Weather Update Today: एक बार फिर सक्रिय हुआ मॉनसून, इन 10 राज्यों में होगी भारी बारिश, जारी हुआ रेड अलर्ट 

बिहार के दक्षिणी-पश्चिमी भागों में तेज हवा के साथ भारी बारिश

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार कहते हैं कि राज्य के दक्षिणी पश्चिमी भागों में आने वाले 6 अगस्त तक तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. किशनगंज, भभुआ, रोहतास सहित अन्य जिलों में तेज बारिश की संभावना है. तो बांका, जमुई,शेखपुरा जिले के कई स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना देखी जा रही है. इस समय सीमा में किसान धान की रोपनी सकते हैं. आगे उन्होंने कहा कि इस समय किसान अपनी फसलों पर किसी भी तरह के दवा का छिड़काव नहीं करें, क्योंकि अधिक बारिश होने से दवा बह जाएगी.   

 बिहार के दक्षिणी-पश्चिमी भागों में तेज हवा के साथ भारी बारिश. फोटो-किसान तक
बिहार के दक्षिणी-पश्चिमी भागों में तेज हवा के साथ भारी बारिश. फोटो-किसान तक

 उत्तरी बिहार  के जिलों में हल्की बारिश 

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर के वरीय वैज्ञानिक सह नोडल पदाधिकारी व मौसम वैज्ञानिक डॉ. अब्दुस सत्तार कहते हैं मॉनसून के तीसरे महीने की पहली सप्ताह में राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. उत्तरी बिहार के जिलों में 6 अगस्त तक हल्की बारिश होने की संभावना है. 7 अगस्त से 15 अगस्त तक कुछ जिलों में मध्यम बारिश हो सकती है.लेकिन बारिश इतनी नहीं है कि किसान धान की रोपनी कर सकें. इसके लिए अब किसानों को धान की खेती के स्थान पर वैकल्पिक फसलों की खेती करने की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें- Success Story: पचास बीघा में उगाकर एक करोड़ रुपए के फल, सब्जी बेचते हैं पटना के ये तीन दोस्त

बीते 24 घंटे में इन जिलों में जमकर हुई बारिश

मौसम विभाग जहां गुरुवार को किशनगंज,भभुआ, रोहतास जिले में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. वहीं बीते 24 घंटे के दौरान भभुआ के अधवारा में 81.4 मिमी और कूदरा में 69.5मिमी , किशनगंज में 80.4 मिमी,जमुई के लक्ष्मीपुर में 76 मिमी,मधेपुरा के अलालनगर में 74.8 मिमी, नौहट्टा में 66.2 मिमी, मुंगेर के संग्रामपुर में 61.2 मिमी और औरंगाबाद के नवीनगर में 55.2 मिमी दर्ज की गई. 


 

POST A COMMENT