Weather Update Today: देश के उत्तर पश्चिम में बुधवार से कई राज्यों में बारिश फिर शुरू हो गई है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भी कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश हुई. अगले चार दिन भी हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड समेत उत्तर पश्चिम भारत के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भारी से लेकर अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल, आईएमडी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी व पूर्वी राजस्थान में 3 से 6 अगस्त तक भारी बारिश होगी. इसके अलावा, पूर्वी से लेकर पश्चिमी भारत, ओडिशा, पूर्वोत्तर के राज्यों, महाराष्ट्र, गोवा और कोंकड़ में भी कहीं भारी, तो कहीं अधिक भारी बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी ने मध्य प्रदेश में तीन अगस्त को भारी बारिश का रेड अलर्ट और उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शेष राज्यों समेत हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र, असम, मेघालय अरुणाचल प्रदेश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं अगले 24 घंटों के दौरान देशभर में कैसा रहेगा मौसम-
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, उत्तर पूर्व भारत, बिहार, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, विदर्भ, कोंकण और गोवा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों, जम्मू-कश्मीर और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसी इसी प्रकार उत्तरी पंजाब, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में हल्की बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहाना होने वाला है. अगले 4-5 दिन बारिश का अनुमान है. 4 से 6 अगस्त तक मध्यम बारिश होने की संभावना है. स्काईमेट के अनुसार, गुरुवार शाम और देर रात को हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है. असली मॉनसून का नजारा 4 से 6 अगस्त के बीच देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- UP Weather Today: लखनऊ में हल्की बारिश से बढ़ी उमस, जानें बाकी जिलों में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को कुमाऊं के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं देहरादून, पौड़ी,अल्मोड़ा और चमोली जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने अगले चार दिनों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ में गुरुवार (3 अगस्त) को बारिश की संभावना जताई है. पूर्वी यूपी की बात करें तो जगह-जगह आज भी गरज-चमक के साथ मौसम का मिजाज बदल सकता है. पश्चिमी यूपी में बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है. अगले दो दिनों तक भी प्रदेश के कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि 7 अगस्त तक लोगों को बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और किशनगंज जिले में एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, राज्य के दक्षिणी हिस्से में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today