राजस्थान में इस साल जमकर बारिश हो रही है. रेत का देश कहा जाने वाले राजस्थान में इस साल अभी तक मॉनसून का रुख काफी अच्छा है. मिले आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अभी तक् 155 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. मॉनसून में अभी तक 97.6 एमएम बारिश होती है, लेकिन इस साल अब तक 249.3 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है. यह सामान्य बारिश से 155 प्रतिशत ज्यादा है. इसी तरह पूर्वी राजस्थान में सामान्य बारिश से करीब 108 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है.
राजस्थान में पिछले दो दिन से मौसम साफ है. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में धूप खिली. पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर और नागौर क्षेत्र में कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश हुई है. वहीं, पूर्वी राजस्थान में कोटा, बारां, झालावाड़ और दक्षिणी राजस्थान के बांसवाड़ा, उदयपुर और डूंगरपुर में सुबह से बादल छाए हुए हैं. पिछले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में जालोर के आहोर, जोधपुर के लूनी, पाली, जैसलमेर के पोखरण में एक सेंटीमीटर से कम बारिश दर्ज हुई है.
वहीं, दक्षिणी राजस्थान में बांसवाड़ा के दानपुर और कुशलगढ़ में 8 सेमी, प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में तीन सेमी, करौली के मंडरायल, कोटा के मंडाना, झालावाड़ के गंगधार में तीन सेमी सहित कई इलाकों में एक सेमी से छह सेमी तक बारिश हुई है.
जयपुर, मौसम केन्द्र के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक मॉनसून के ट्रफ लाइन अभी पूर्वी राजस्थान के अलवर हिस्से से पूर्वी भारत की ओर जा रही है. साथ ही पश्चिमी मध्य प्रदेश और उत्तर-पूर्व राजस्थान के हिस्से में एक सर्कुलेशन बना हुआ है.
ये भी पढे़ं- Monsoon 2023: मॉनसून में ऐसे करें फसलों की सुरक्षा, ये रहे काम के 5 टिप्स
इस सिस्टम के बनने से पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम दर्जे तक बारिश होती रहेगी. पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा, जयपुर संभागों के जिलों में बारिश होगी. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जिलों में अभी कुछ दिनों तक कम बारिश होगी.
मौसम केन्द्र, जयपुर के अनुसार आज यानी बुधवार को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे तक की बारिश हो सकती है. इसके अलावा झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा, अलवर, नागौर और बीकानेर में भी हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
ये भी पढे़ें- Weather Update: दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों में बारिश से मिलेगी राहत! IMD ने दी जानकारी
वहीं, अगर तापमान की बात करें तो पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में 40 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा सबसे कम तापमान पाली में जवाई बांध का 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today