दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को मुसीबत में डाल दिया है. लगातार बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पानी पूरी तरह भर गया है. जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है. मौसम के इस कहर को देखते हुए अब हर कोई बारिश से परेशान है. वहीं इस साल पहाड़ी इलाकों में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. ऐसे में मौसम विभाग द्वारा लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है.
आपको बता दें मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बारिश से राहत रहेगी, लेकिन 15 जुलाई से एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. वहीं पहाड़ी इलाकों में भी आने वाले कुछ दिनों तक भारी बारिश से लोगों को राहत मिलेगी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज यानी बुधवार को भी दिल्ली में काले बादल छाए रहेंगे जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. हालांकि इस बीज गर्जना के साथ हल्की बारिश के भी आसार हैं. बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 34 और 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके साथ ही गुरुवार और शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा. पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से मौसम में नमी और ठंढक दोनों बनही हुई है. वहीं दिल्ली के हवा में भी काफी सुधार हुआ है. लेकिन सड़कों पर हुए जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल-उत्तराखंड के लोगों के लिए अच्छी खबर... आज से घटेगी बारिश, मुश्किलों से मिलेगी राहत
उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि आने वाले दिनों में यूपी में बारिश का दौर जारी रहेगा. बुधवार और गुरुवार को राज्य के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. इसके साथ ही बरेली, सीतापुर और लखीमपुर समेत 9 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विगत 24 घंटे में प्रदेश के कई जनपदों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है. इन जनपदों में मेरठ, एटा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बागपत, फिरोजाबाद, बिजनौर, बदायूं, औरैया, इटावा, रामपुर, बरेली, आगरा, बाराबंकी, मुरादाबाद फर्रुखाबाद, कासगंज, लखनऊ, सम्भल, अलीगढ़ सम्मिलित हैं. प्रदेश में 01 जून, 2023 से वर्षा का औसत सामान्य के सापेक्ष 111 प्रतिशत है.
मॉनसून की वजह से हो रही बारिश का कहर सबसे अधिक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में देखने को मिला है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पूर्वोत्तर भारत और उत्तराखंड के लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर है। आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक, आने वाले दिनों में इन राज्यों में बारिश से कुछ राहत मिल सकती है. इन राज्यों में अभी भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. सबसे बुरी हालत हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की है जहां लोग बारिश, भूस्खलन, बादल फटने और अन्य मौसमी समस्याओं से जूझ रहे हैं. हिमाचल में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. लेकिन मौसम विभाग ने कहा है कि अब इन राज्यों के हालत में कुछ सुधार हो सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today