Rajasthan: फसलों को है पानी की जरूरत, दो दिन नहीं होगी बारिश, जानिए क्या है मॉनसून का हाल 

Rajasthan: फसलों को है पानी की जरूरत, दो दिन नहीं होगी बारिश, जानिए क्या है मॉनसून का हाल 

उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेश सिस्टम बना हुआ है. इससे अगले 12 घंटे में एक कम दबाव का क्षेत्र यानी लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है. इस सिस्टम के असर से 19 अगस्त से राज्य के कुछ भागों में हल्की- मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

Advertisement
Rajasthan: फसलों को है पानी की जरूरत, दो दिन नहीं होगी बारिश, जानिए क्या है मॉनसून का हाल अगले एक हफ्ते भी प्रदेश में कमजोर है मॉनसून. फाइल फोटो- Kisan Tak

राजस्थान में बीते कई दिनों से बारिश नहीं हुई है. ऐसे में फसलों के सूखने का संकट आ गया है. बारिश नहीं होने का कारण मॉनसून की सही स्थिति का नहीं होना है. पानी की जरूरत के बीच किसान बारिश आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. वहीं, मौसम केन्द्र, जयपुर का कहना है कि अगले 12 घंटे में प्रदेश में एक लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है.

इसके बाद 19 अगस्त तक कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. 

जानिए अभी क्या है मॉनसून की स्थिति

मौसम केन्द्र, जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन हिमालय के तलहटी की ओर है. वहीं, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेश सिस्टम बना हुआ है. इससे अगले 12 घंटे में एक कम दबाव का क्षेत्र यानी लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है. इस सिस्टम के असर से 19 अगस्त से राज्य के कुछ भागों में हल्की- मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

इनमें कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग शामिल हैं. हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां पूर्वी राजस्थान में 21-22 अगस्त को भी जारी रहने की संभावना है. मौसम केन्द्र के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में 19 से 21 अगस्त को छुटपुट स्थानों में हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है.

अर्ली फसलों को है पानी की जरूरत

इस साल खरीफ सीजन में किसानों ने बिपरजॉय तूफान के चलते हुई बारिश में ही खरीफ की बुवाई कर दी थी. वे फसलें अब पकाव से पहले की स्थिति में हैं. ऐसे में फसलों को पानी की जरूरत है, लेकिन बीते दो हफ्तों से प्रदेशभर में मॉनसून की रफ्तार सुस्त है. कहीं भी तेज बारिश नहीं हुई है. इसीलिए फसलों के सूखने का खतरा बढ़ता जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- Success Story : पहले पैसे-पैसे को मोहताज था ये परिवार, अब खेती से इस महिला किसान ने बदल दी तकदीर

सिर्फ पूर्वी राजस्थान में हुई बूंदाबांदी

पिछले 24 घंटे में पूरे राजस्थान में सिर्फ पूर्वी राजस्थान में ही कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई है. इनमें करौली, अलवर, झालावाड़, धौलपुर, सवाई माधोपुर, भरतपुर में हल्की बारिश दर्ज की गई है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई है. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan: पंजाब ने बंद किया गंगनहर का पानी, धरने पर किसान, गहलोत ने की भगवंत मान से बात

अगले एक हफ्ते में ऐसा रहेगा प्रदेश का मौसम

मौसम केन्द्र ने अगले एक हफ्ते में राजस्थान के मौसम का पूर्वानुमान भी जारी किया है. इसके अनुसार 18 अगस्त को जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर में बारिश हो सकती है. 19 अगस्त को भी इन्हीं संभागों में बारिश दर्ज हो सकती है. 20 से 23 अगस्त के बीच भी जयपुर, कोटा, भरतपुर और कोटा में बारिश होने की संभावना जताई गई है. 


 

POST A COMMENT