उत्तर भारत में जारी कड़ाके की ठंड के बीच झारखंड में भी जबरदस्त ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्रे के पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड के अलग-अलग जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा रही है.शनिवार को राजधानी में हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद हवाओं में ठिठुरन औऱ बढ़ गई है इसके कारण लोग अधिक ठंड महसूस कर रहे हैं. इससे पहले दो दिनों तक बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी हुई थी. इसके कारण थोड़ी कम ठंड महसूस कर रहे थे. इसके अलावा कई जिलों में सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रह रहा है इससे परेशानी और बढ़ गई है.
बढ़ी हुई ठंड के कारण लोग घर में आग जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि अभी भी कई जिलों में हल्के बादल छाए हुए हैं. इसके छंटने के बाद तापमान और गिर सकता है, इसके कारण ठंड और बढ़ सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार रांची समेत आसपास के जिलों में घने कोहरे को लेकर 22 और 23 जनवरी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके कारण सुबह के वक्त यात्रा करने में परेशानी हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः UP Weather Today: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर आज कैसा रहेगा UP का मौसम, जानिए IMD का अपडेट
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया की एक बार फिर झारखंड के मौसम में बदलाव हो सकता है. इसके कारण 24 और 25 जनवरी को राज्य के विभिन्न जिलों में गरज के साथ बारिश देखने के लिए मिल सकती है. इसके साथ ही कई जिलों में ओलावृष्टि होन की भी संभावना है. उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बने रहे मौसम प्रणाली के कारण झारखंड के मौसम में इस तरह का बदलाव देखा सकता है. हालांकि पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी सिंहभूम के हाट गम्हरिया में सबसे अधिक बारिश 6 एमएम दर्ज की गई.
ये भी पढ़ेंः हाड़ कपाने वाली ठंड गेहूं की फसल के लिए है फायदेमंद, वैज्ञानिकों ने जताई इन राज्यों में बंपर पैदावार की उम्मीद
पिछले 24 घंटे के तापमान की बात करें तो सबसे अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियन रांची में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम तापमान 6.6 डिग्री गुमला में दर्ज किया गया है. अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिमी दिशा से आनेवाली हवाओं के कारण झारखंड में ठंड बढ़ गई है और अभी आने वाले कुछ दिनों तक झारखंड में यही स्थिति बनी रहनेवाली है. उन्होंने कहा कि राजधानी रांची में अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है. हालांकि इसके बाद तीन चार दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today