झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, सभी जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी

झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, सभी जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के असर है इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में भी एक सिस्टम बन रहा है.जिसका असर झारखंड के मौसम में पड़ेगा. इसके कारण पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. जबकि राज्य में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

Advertisement
झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, सभी जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारीझारखंड में बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी

झारखंड में एक बार फिर मौसम में बदलाव होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. इसके अनुसार तीन से पांच मार्च तक झारखंड में एक बार फिर से झमाझम बारिश देखने के लिए मिल सकती है. इस दौरा गरज के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानूमान में बताया गया है कि तीन से पांच मार्च तक झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में बारिश देखने के लिए मिल सकती है. इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण राज्य के मौसम में यह बदलाव देखा जा रहा है. हालांकि उसके बाद मौसम साफ रहेगा. 

पिछले दो दिनों के मौसम की बात करें तो इस दौरान राज्य में मौसम सुहावना रहा है. दिन में खिली धूप रही तो शाम होते सी सिहरन का अहसास हुआ. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के असर है इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में भी एक सिस्टम बन रहा है.जिसका असर झारखंड के मौसम में पड़ेगा. इसके कारण पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. जबकि राज्य में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. अभिषेक आनंद ने कहा कि तीन और चार मार्च के लिए झारखंड में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Weather News Today: आज और कल देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने दिया अपडेट्स

24 जिलों के लिए जारी गया अलर्ट

यलो अलर्ट के दौरान लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए कहा गया है. साथ ही किसानों से कहा गया है कि वो बिजली गरजने के दौरान खेतों में नहीं जाएं., मौसस शांत होने पर ही वो खेतों पर जाएं. मौसम विभाग ने कहा है कि इस दौरान वज्रपात के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार तीन मार्च को राज्य के सभी 24 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का भी अनुमान लगाया गया है. 

ये भी पढ़ेंः यवतमाल में गिरी कपास की कीमत, 7000 रुपये प्रति एकड़ के घाटे पर फसल बेचने को मजबूर हैं किसान

सबसे गर्म रहा जमेशदपुर

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो सबसे अधिक न्यूनतम तापमान जमशेदपुर में दर्ज किया गया. यहां का सबसे कम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं डाल्टेनगंज में अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कही भी बारिश नहीं हुआ और मौसम सूखा रहा. 
 

 

POST A COMMENT