मौसम विभाग ने कहा है कि 29 फरवरी की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में वर्षा/बर्फबारी का तीव्र दौर और 1 मार्च से 3 मार्च तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 1 और 2 मार्च को भारी बारिश दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, एक चक्रवाती सर्कुलेशन के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ पूर्वोत्तर ईरान और उसके आसपास निचले से ऊपरी क्षोभमंडल स्तर पर स्थित है. 1 और 2 मार्च को अरब सागर से उत्तर पश्चिम भारत में उच्च नमी आने की भी संभावना है. इसके प्रभाव से 29 फरवरी की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और 1 मार्च से 3 मार्च तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
3 मार्च तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है. एक और दो मार्च को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में गरज, बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे) के साथ कई क्षेत्रों में हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है और उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तर मध्य प्रदेश में छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: बिहार के 26 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, फसलों के नुकसान की आशंका
1 और 2 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में भारी से बहुत भारी वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है. 1 मार्च को हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा/बर्फबारी और 2 मार्च को भारी से बहुत भारी वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. 1 और 2 मार्च को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा/बर्फबारी हो सकती है और 02 मार्च को पंजाब में छिटपुट जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है.
1 और 2 मार्च को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. 1 मार्च को पश्चिमी राजस्थान में और 2 मार्च को हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में ओले गिरने की संभावना है.
अगले 7 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में कहीं कहीं हल्की/मध्यम वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. कहीं कहीं तूफान, बिजली गिरने की संभावना है. 4 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. 3-6 मार्च के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की/मध्यम बारिश होगी. अगले 2 दिनों के दौरान केरल में और 1-4 मार्च के दौरान रायलसीमा में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: UP News: यूपी के किसान ध्यान दें, सब्सिडी पर चाहिए सोलर पंप तो ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today