उत्तर भारत के राज्यों के लिए जारी किए ऑरेन्ज अलर्ट के बीच एक बार झारखंड का मौसम बिगड़ने वाला है. झारखंड में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था. सात जनवरी राजधानी रांची समेत राज्य अन्य जिलों में कोहरे का जबरदस्त प्रकोप देखा गया. वहीं आठ जनवरी के सुबह की शुरुआत भी कोहरे से हुई है. घने कोहरे के कारण विजिब्लिटी पर असर पड़ा है. इसके कारण राजधानी रांची से कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है, साथ ही कई फ्लाइट के उड़ान में देरी हुई है. इसके चलते यात्रियों को ठंड के बीच परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने रहे चक्रवाती तूफान का असर झारखंड में भी देखा जा रहा है. कई जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं इसके कारण तापमान में अधिक कमी नहीं देखी जा रही है. पर मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि एक बार बादल हटने के बाद फिर से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को ठंड परेशान करेगी. साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है. सबसे अधिक बारिश 45 एमएम गढ़वा जिले में दर्ज की गई है. इसके अलावा रांची में भी जोरदार बारिश हुई है.
ये भी पढ़ेंः ठंड में इन बीमारियों का शिकार हो सकते हैं दुधारू पशु, बचाव के इन तरीकों से नहीं घटेगा दूध, सेहत भी ठीक रहेगी
बता दें कि इस वक्त झारखंड समेत 13 राज्यों में जेट स्ट्रीम चल रही है. इसके प्रभाव के कारण झारखंड में भी जबरदस्त ठंड पड़ रही है. यहां लगातार कोहरे का प्रकोप देखा जा रहा है. आईएमडी ने राज्य में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. फिलहाल राज्य में कोहरा छाय़ा रहेगा और आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने 10 जनवरी को राज्य के अधिकांश जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान लगाया है. इसके बाद बादल छंटने से एक बार फिर तापमान में गिरावट देखी जा सकती है और ठंड बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ेंः Punjab: लेट ब्लाइट रोग से 12000 हेक्टेयर में आलू की फसल चौपट, मंडी में 4 रुपये किलो हुआ रेट, किसानों को नुकसान
कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि शुक्रवार को राज्य के कुछ जिलों में जो बारिश दर्ज की है और 10 जनवरी को जो बारिश होने वाली है उससे किसानों को काफी फायदा होने वाला है. हालांकि इस दौरान ठंड से पशुओं को बचाने की जरुरत है. साथ ही उन्होंने सलाह जारी करते हुए कहा है कि अपनी फसल को खुले में नहीं रखे. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ जिले सरायकेला खरसांवा, पूर्वी सिंहभूम और सिमडेगा में हल्की बारिश दर्ज की गई जबकि राची, रामगढ़, हजारीबाग, खूंटी और बोकारो में दिन भर कहोरे का असर देखा गया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today