कश्मीर और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी देखी जा रही हैहरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में शुक्रवार को हल्की बारिश (light rain) दर्ज की गई. इससे किसानों में खुशी देखी गई क्योंकि गेहूं की फसल को इससे फायदा होगा. शुक्रवार को इन दोनों राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास दर्ज किया गया जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया. दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर में लगातार बर्फबारी (snowfall) देखी जा रही है जिससे आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी से ट्रैफिक बंद हो गया और फ्लाइट (flight operations) कैंसिल करनी पड़ी.
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में नारनौल में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 10.6 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 11.2 डिग्री सेल्सियस और अंबाला में 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के पटियाला में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में 9.5 डिग्री सेल्सियस, फरीदकोट में 10 डिग्री सेल्सियस और पठानकोट और मोहाली में 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: रेडिएशन टेक्निक से तैयार हुई फसलों की 56 वेरायटी, कम समय में मिलेगी अधिक उपज
अमृतसर और गुरदासपुर में रात का तामपान कम रहा और दोनों शहरों में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया. हरियाणा के हिसार में 6.2 डिग्री और सिरसा में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री दर्ज किया गया. पंजाब और हरियाणा में बुधवार को भी कई जगहों पर हल्की बारिश (light rain) दर्ज की गई थी.
कश्मीर के कई इलाकों में शुक्रवार को ताजा बर्फबारी (snowfall) और बारिश दर्ज की गई. इससे श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाइवे बंद हो गया और घाटी से आने-जाने वाली फ्लाइट पर असर देखा गया. जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी देखी गई जबकि कई मैदानी इलाकों में मध्यम बर्फबारी हुई. ताजा बर्फबारी सुबह में शुरू हो गई और रिपोर्ट लिखे जाने तक जारी रही.
यहां के मशहूर स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में शुक्रवार को ताजा बर्फबारी हुई. पहलगाम और सोनमर्ग में भी बर्फ गिरी. श्रीनगर के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात, तो मैदानी इलाकों में बारिश हुई. मौसम बिगड़ने से श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाइवे को बंद कर दिया गया. यह रास्ता सभी मौसम में घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला है. लेकिन बर्फबारी के चलते इसे शुक्रवार को बंद करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: MP में मछली पालन से लखपति बना किसान, इस तरह कमाया 41 लाख का मुनाफा
रास्ता खोलने की अनुमति मिल जाती, लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश से इसमें रुकावट आ रही है. श्रीनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन (flight operations) में भी दिक्कत आई. सुबह फ्लाइट शुरू हुई जो नौ बजे के बाद तक प्रभावित रही. अधिकारियों ने कहा कि कम दृश्यता के कारण कई उड़ानें देर से चलीं. इस बीच, बारिश की वजह से रात के तापमान में हल्की बढ़त देखी गई.
दिल्ली में हल्के बादल देखे गए और एक दिन पहले गुरुवार को यहां बारिश भी हुई. पश्चिमी विक्षोभ और तेज हवाओं के चलते दिल्ली से सटे राज्य पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरा थोड़ा कम हुआ है. लेकिन बिहार और यूपी के कई हिस्सों में घना कोहरा देखा जा रहा है. दिल्ली में हवा का प्रदूषण बना हुआ है और शुक्रवार को 9 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 373 दर्ज किया गया. यह एक्यूआई बहुत खराब की श्रेणी में आता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today