Success Story: 25 हजार की लागत में 6 लाख की कमाई, मौसमी सब्जियों की खेती ने युवा किसान की आमदनी बढ़ाई

Success Story: 25 हजार की लागत में 6 लाख की कमाई, मौसमी सब्जियों की खेती ने युवा किसान की आमदनी बढ़ाई

गर्मियों में संजय खीरे की खेती करते हैं. खीरे का इस्तेमाल सलाद और रायता बनाने में किया जाता है. दहीगंवा गांव के रहने वाले युवा किसान संजय राजपूत ने बताया कि खीरे की खेती से भी उनको अच्छा मुनाफा मिल जाता है. 

Advertisement
Success Story: 25 हजार की लागत में 6 लाख की कमाई, मौसमी सब्जियों की खेती ने युवा किसान की आमदनी बढ़ाई गर्मियों में संजय खीरे की खेती करते हैं. (Photo-Kisan Tak)

UP Farmer Story: बागवानी खेती के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सरकार द्वारा भी बागवानी खेती Horticulture Farming) के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इन कार्यक्रमों में किसानों को बागवानी खेती के लाभों, तकनीकों और बाजार की जानकारी दी जाती है. इसी कड़ी में रायबरेली (Raebareli) जनपद के शिवगढ़ कस्बे के दहीगंवा गांव के रहने वाले युवा किसान संजय राजपूत अपने खेतों में मौसमी सब्जियों की खेती करते हैं. जिससे वह घर बैठे कम लागत में अधिक मुनाफा कमा रहे हैं. इन सब्जियों की बाजार में अच्छी मांग होती है और किसानों को इनकी अच्छी कीमत मिलती है.

रायबरेली, लखनऊ व बाराबंकी की बाजारों में बिक्री

इंडिया टुडे के डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान तक से खास बातचीत में प्रगतिशील किसान संजय राजपूत ने बताया कि वह बीते 8 वर्षों से हरी सब्जियों की खेती कर रहे है. उन्होंने बताया कि 2 एकड़ जमीन पर फूलगोभी, पत्ता गोभी, टमाटर, चुकंदर की खेती कर रहे हैं. खेतों में तैयार सब्जियों को वह रायबरेली, लखनऊ व बाराबंकी की बाजारों में बिक्री के लिए भेजते हैं. संजय ने आगे बताया कि एक एकड़ में लगभग 20 से 25 हजार रुपए की लागत आती है और लागत के सापेक्ष सालाना 5 से 6 लाख रुपए की आसानी से कमाई हो जाती है.

2 एकड़ जमीन पर मौसमी सब्जियों की खेती

उन्होंने बताया कि अच्छी फसल उगाने के लिए पौधे का स्वस्थ होना बेहद जरूरी होता है. इसलिए मिट्टी में पर्याप्त मात्रा में जैविक पदार्थ होने चाहिए. साथ ही नर्सरी के लिए ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहां पानी नहीं ठहरता या भरता हो. इसके अलावा, रोगों और कीटों से भी फसलों की सुरक्षा करनी चाहिए. युवा किसान संजय राजपूत बताते हैं कि वह बीते लगभग 8 वर्षों से अपनी 2 एकड़ जमीन पर मौसमी सब्जियों की खेती करते हैं. जिससे वह कम लागत में अधिक मुनाफा कमा रहे हैं. वह उन्हीं सब्जियों की खेती करते हैं जिनकी बाजार में मांग खूब रहती है. जिससे वह अच्छे दामों में आसानी से बिक जाती है.

गर्मियों में खीरे की खेती

गौरतलब है कि बागवानी कृषि एक तेजी से उभरता हुआ कृषि व्यवसाय है. बागवानी खेती में मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, फूलों और फलों की खेती शामिल हैं. दरअसल, हर एक किसान मुनाफा प्राप्त करना चाहता है. जिसके लिए वह साल भर मेहनत करता है. गर्मियों में संजय खीरे की खेती करते हैं. खीरे का इस्तेमाल सलाद और रायता बनाने में किया जाता है. दहीगंवा गांव के रहने वाले युवा किसान संजय राजपूत ने बताया कि खीरे की खेती से भी उनको अच्छा मुनाफा मिल जाता है.

ये भी पढे़ं-

Success Story: गोरखपुर के इस प्रगतिशील किसान ने उगाया 21 KG का कद्दू! इस खास तकनीक से किया कमाल 

Ramdana Farming: बाराबंकी में 'रामदाने' की खेती से कई किसान हुए मालामाल, कम लागत में कर रहे मोटी कमाई

Kisan Andolan News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन का किया समर्थन, कही ये बड़ी बात

 


 

POST A COMMENT