Success Story Of UP Farmer: भारत में आज ऐसे कई युवा हैं, जिन्होंने अच्छी शिक्षा हासिल करने के बाद विदेशों में नौकरी करने के बजाए खेती करके ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में अहम योगदान दिया है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के सफल किसान अजीत प्रताप, जिन्होंने जर्मनी में नौकरी करने के बाद भारत आकर खेती करने का फैसला किया. आज अजीत प्रताप मटर का उत्पादन करके करोड़ों रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं. इनसे प्रेरित होकर दूसरे किसानों ने भी अब बागवानी फसलों की खेती कर रहे है. इंडिया टुडे के डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान तक से खास बातचीत में मटर की खेती करने वाले अजीत ने बताया कि आईआईआईबीएम इंदौर से एमबीए की पढ़ाई की, जिसके बाद जर्मनी की एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की.
हम मार्केटिंग लाइन से जुड़े हुए थे, लेकिन जर्मनी में नौकरी करने के दौरान मुझे लगा, जो काम हम कर रहे है, क्यों ना हम अपने देश के लिए कुछ नया करें. इसी सोच के साथ हम 2027 में भारत आ गए. गांव आकर देखा कि यहां के किसान बंजर जमीन पर अलसी की खेती करके अच्छी आमदनी ले रहे हैं. इसी से प्रेरित होकर उन्होंने वैज्ञानिक विधि से मटर की खेती करने का फैसला किया और आज करीब 25 एकड़ जमीन पर मटर की खेती शुरू की. वहीं मटर के बीज न्यूजीलैंड और बाकी कुछ देशों से मंगवाया और कृषि एक्सपर्ट से राय लेकर खेती की शुरुआत की. आज मटर की खेती और बीज के प्रोडक्शन से सालाना 5 करोड़ रुपये की आमदनी हो रही हैं.
ये भी पढे़ं- Success Story: हरियाणा की सीमा उगाती हैं 3 लाख रुपए किलो वाली मशरूम, अनूठी खेती ने कई अवॉर्ड दिलाए
उन्होंने बताया कि खेती के साथ-साथ मटर की ग्रेडिंग, प्रोसेसिंग और पैकेजिंग करने की दो यूनिट भी लगाकर काम शुरू किया. आज हमारे खेतों के मटर पूरे देश में सप्लाई हो रहे हैं. वहीं बांग्लादेश, यूरोप और नेपाल जैसे कई देशों तक भेजा जा हैं. वहीं गांव के कई किसानों मजदूरों को रोजगार भी दिया है. आज जालौन के कई किसान अजित प्रताप से प्रेरित होकर बड़े पैमाने पर मटर की खेती करके अच्छा पैसा कमा रहे हैं. अजीत प्रताप ने बताया कि एक एकड़ में मटर की खेती में 15000 रुपये की लागत आती है. इसमें तकरीबन 80 हजार रुपये का शुद्ध मुनाफा हो जाता है. फिलहाल वह मटर के क्लस्टर बनाकर खेती कर रहे हैं. जिससे पानी की काफी बचत हो जाती है.
ये भी पढ़ें- UP Weather Forecast: यूपी के कई जिलों में आज बारिश के आसार, छाएगा घना कोहरा, जानें मौसम का हाल
मटर की खेती करने वाले अजीत बताते हैं कि भारत में सर्दियों के साथ-साथ गर्मियों में भी मटर की अच्छी खासी डिमांड रहती है, इसलिए लोग फ्रोजन मटर का बिजनेस करके ऑफ सीजन में भी काफी अच्छा मुनाफा कमाते हैं. उन्होंने बताया कि कर्नाटक और महाराष्ट्र के किसान मटर की खेती के लिए पीएसएम-3 और एपी-3 किस्म से बुवाई करके काफी अच्छा उत्पादन ले सकते हैं. इन किस्मों से बुवाई करके 43 दिनों के अंदर प्रोडक्शन मिलना शुरू हो जाता है. इस तरह 1 हेक्टेयर से 20 क्विंटल तक उत्पादन और 1 एकड़ से डेढ़ लाख तक की आमदनी कमा सकते हैं. फिलहाल अजीत प्रताप ने विदेश में नौकरी छोड़ भारत आकर खेती में एक मिसाल कायम किया है. जिसकी चर्चा किसानों में रोजाना होती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today