UP Weather Forecast: यूपी के कई ज‍िलों में आज बारिश के आसार, छाएगा घना कोहरा, जानें मौसम का हाल

UP Weather Forecast: यूपी के कई ज‍िलों में आज बारिश के आसार, छाएगा घना कोहरा, जानें मौसम का हाल

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मध्य क्षोभमंडल में अरब सागर तक विस्तृत द्रोणी के रूप में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के 26-27 नवंबर के दौरान उत्तर प्रदेश को प्रभावित करने की संभावना है.

Advertisement
UP Weather Forecast: यूपी के कई ज‍िलों में आज बारिश के आसार, छाएगा घना कोहरा, जानें मौसम का हालउत्तर प्रदेश में आज से होगी बादलों की आवाजाही (File Photo)

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. सोमवार को गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. मौसम परिवर्तन का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बारिश को लेकर अलर्ट किया है. आईएमडी के मुताबिक 27 नवंबर यानी सोमवार को यूपी के कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके बाद सर्दी का सितम शुरु हो जाएगा. दिसंबर माह के पहले सप्ताह में ही सर्दी इस बार रिकॉर्ड तोड़ सकती है. वहीं कोहरे की चादर का सुबह शाम व्यापक असर दिखेगा. दिन के समय कुछ राहत रहेगी. शीतलहर चलने की भी संभावना जताई गई है. उधर न्यूनतम तापमान में अब तेजी से गिरावट देखने को मिलने लगी है.

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मध्य क्षोभमंडल में अरब सागर तक विस्तृत द्रोणी के रूप में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के 26-27 नवंबर के दौरान उत्तर प्रदेश को प्रभावित करने की संभावना है. इसके कारण 27 नवंबर तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2°C की गिरावट और न्यूनतम तापमान में 2°C की बढोत्तरी होने की संभावना है.

इसके प्रभाव से मध्य क्षोभमंडल में अरब सागर से आ रही नमीयुक्त पछुआ हवाओं का निम्न क्षोभमंडलीय पुरवा हवाओं के साथ प्रतिक्रिया होने के कारण 26-27 नवंबर के दौरान प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इसके कारण अधिकतम तापमान में 2°C की गिरावट और न्यूनतम तापमान में 2°C की बढोत्तरी होगी. इसके साथ ही 27 नवंबर को प्रदेश के दक्षिणी भाग में कहीं-कहीं बूंदा-बांदी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Rain Alert: गुजरात और राजस्थान में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश, जानें कल कैसा रहेगा मौसम का हाल

अतुल सिंह ने बताया कि इस पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होकर आगे बढ़ने के साथ ही बादलों के छंटने के कारण 28 नवंबर से प्रदेश में मौसम शुष्क हो जाएगा. इसके साथ ही रात्रिकालीन विकिरणीय शीतलन में वृद्धि होने व सतही स्तर पर आने वाली ठंडी उत्तरी-पश्चिमी पछुआ हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 2-3°C की गिरावट आने की संभावना है. जबकि अधिकतम तापमान में आंशिक बढोत्तरी होने की उम्मीद है. 

इन जिलों में बारिश के आसार

सोमवार को पश्चिमी प्रदेश और तराई बेल्ट समेत कई ज‍िलों में बार‍िश की आशंका है. इससे तापमान में और ग‍िरावट होने के साथ ठंड में इजाफा होगा. 27 नवंबर को जालौन, झांसी, आगरा, मथुरा समेत एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना है. वहीं नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, बिजनौर, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, इटावा, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, एटा, बदायूं, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, सीतापुर और आसपास के जनदों में बारिश का अनुमान है. जबकि 28 नवंबर से फिर प्रदेश में मौसम शुष्क होने लगेगा.
 

 

POST A COMMENT