Pratibha Jha Success Story: 15 साल में पिता का निधन, 16 साल में शादी, हाउसवाइफ ने खड़ा किया मशरूम का कारोबार

Pratibha Jha Success Story: 15 साल में पिता का निधन, 16 साल में शादी, हाउसवाइफ ने खड़ा किया मशरूम का कारोबार

बिहार की प्रतिभा झा की 16 साल की उम्र में शादी हो गई थी. लेकिन वो खुद के पैरों पर खड़ा होना चाहती थीं. उन्होंने 1000 रुपए से मशरूम की खेती की शुरुआत की. आज उनकी कमाई लाखों में है. प्रतिभा 10 हजार किसानों को ट्रेनिंग दे चुकी हैं. ट्रेनिंग सेशन से भी उनकी कमाई होती है.

Advertisement
15 साल में पिता का निधन, 16 साल में शादी, हाउसवाइफ ने खड़ा किया मशरूम का कारोबारMushroom Farming (Photo/Meta AI)

जब कोई किसी काम को मेहनत और लगन से करता है तो सफलता जरूर मिलती है. एक हाउसवाइफ ने अपनी मेहनत से मशरूम फॉर्मिंग में बड़ा नाम बनाया. इस महिला का नाम प्रतिभा झा है. 16 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई. ससुराल की जिम्मेदारी आ गई. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. मशरूम की खेती के सपने को उन्होंने जमीन पर उतारा. इसमें उनके पति का भरपूर साथ मिला. प्रतिभा ने एक हजार रुपए से मशरूम फॉर्मिंग की शुरुआत की थी आज उनकी कमाई लाखों में है.

15 साल में पिता को खोया, 16 साल में शादी

जब प्रतिभा झा की उम्र 15 साल थी तो उनके सिर से पिता का साया उठ गया. कैंसर से उनके पिता की मौत हो गई. उनके पिता कृषि विभाग में काम करते थे. जब वो 16 साल की हुईं तो आनन-फानन में उनकी शादी कर दी गई. उनकी शादी दरभंगा के मिर्चापुर हांसी गांव में हुई. इसके बाद वो इस गांव में आ गई. उस समय वो 10वीं की पढ़ाई कर रही थी. शादी के बाद उनको पढ़ाई छोड़नी पड़ी.

प्रतिभा के पति एक इंजीनियर थे. शादी के बाद उनका तबादला हैदराबाद हो गया तो प्रतिभा उनके साथ नए शहर में चली गई. लेकिन कुछ समय बाद वो ससुराल चली आई. इस दौरान उन्होंने सोचा कि मशरूम की खेती की जाए. लेकिन ससुराल में उनको इसको लेकर समर्थन नहीं मिला. उन्होंने अपने पति से बात की तो उन्होंने प्रतिभा का पूरा समर्थन किया. इसके बाद प्रतिभा का मशरूम फॉर्मिंग का सफर शुरू हुआ.

कृषि विश्वविद्यालय में ली ट्रेनिंग

प्रतिभा ने मशरूम की खेती के बारे में जानने के लिए दरभंगा कृषि विभाग का रुख किया. लेकिन उनको भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय (BAU) जाने की सलाह दी गई. साल 2016 में उन्होंने इस विश्वविद्यालय में खेती की बुनियादी बातें सीखीं. ट्रेनिंग के बाद उन्होंने खेती की शुरुआत की.

1000 रुपए से शुरू किया बिजनेस

प्रतिभा ने 500 रुपए से मशरूम की खेती की शुरुआत की थी. उन्होंने खेती के लिए अपने पुराने घर के एक कमरे को इस्तेमाल किया. उन्होंने शुरुआत में मशरूम स्पॉन, पॉलीथीन बैग, फॉर्मेलिन और कच्चा माल खरीदा. हालांकि पहली बार खेती से उनको ज्यादा कमाई नहीं हुई. लेकिन उनका हौसला जरूर बढ़ा.

प्रतिभा ने मशरूम फॉर्मिंग जारी रखा. शुरू में उनको स्पॉन के लिए इधर-उधर भागना पड़ता था. लेकिन इसके स्थाई विकल्प के लिए उन्होंने दिल्ली में पूसा विश्वविद्यालय का रुख किया. 15 दिन की ट्रेनिंग में उन्होंने सीखा कि कैसे स्पॉन तैयार किया जाता है? इसके बाद मशरूम फॉर्मिंग से उनको अच्छी-खासी कमाई होने लगी.

प्रतिभा की कमाई

प्रतिभा झा ट्रेनिंग सेशन से हर महीने 40 हजार से 50 हजार रुपए कमाती हैं. इसके अलावा मशरूम स्पॉन की बिक्री से करीब एक लाख रुपए की कमाई होती है. इसके अलावा रोजाना 15-20 किलोग्राम मशरूम बेचती हैं. जिससे हर महीने 15 हजार से 20 हजार रुपए की कमाई होती है. इसके अलावा प्रतिभा दूसरे किसानों से कम दाम पर मशरूम खरीदकर उसे बेचती हैं.

प्रतिभा झा ने अब तक 10 हजार किसानों को ट्रेनिंग दे चुकी हैं. शुरुआत में प्रतिभा को ट्रेनिंग सेशन से रोजाना 500 रुपए मिलते थे. बाद में ये बढ़कर 1200 रुपए हो गए.

ये भी पढ़ें:

 

POST A COMMENT