अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र का भव्य मंदिर तैयार हो रहा है. 22 जनवरी को राम नगरी अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ वह गर्भगृह में विराजमान होंगे. वहीं, इस तिथि को लेकर पूरे देश में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. हर कोई अपनी शक्ति अनुसार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सहयोग कर रहा है. इसी कड़ी में बिहार के पटना इस्कॉन मंदिर 24 जनवरी से 26 फरवरी तक लोगों को अयोध्या में निशुल्क भोजन कराएगा. इसके साथ ही भगवान के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से पटना का महावीर मंदिर भी अपने राम रसोइया के माध्यम से एक महीने लगातार बारह घंटे तक भण्डारा का आयोजन कर रहा है. वहीं इस्कॉन मंदिर की ओर से इस अवधि के दौरान करीब दस ट्रक भोजन सामग्री अयोध्या भेजी जाएगी. जिसके लिए मंदिर को राज्य के किसानों से लेकर भक्तों और व्यापारियों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है.
किसान तक से इस्कॉन मंदिर पटना के अध्यक्ष बताते है कि इस्कॉन की ओर से अयोध्या आने वाले भक्तों को गीता का किताब भी दिया जाएगा. ताकि राम के दर्शन के साथ आने वाले भक्त भगवान कृष्ण के द्वारा दिए गए गीता उपदेशों को भी अपने जीवन के अंदर समाहित कर सके.
ये भी पढ़ें-राम मंदिर दर्शन करने जाएंगे कांग्रेसी नेता, 15 जनवरी को अयोध्या जाने का बनाया प्लान
पटना इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास बताते है कि सरकार के द्वारा अयोध्या में इस्कॉन इंडिया को बहुत बड़ा एरिया दिया गया है. जहां हर रोज क़रीब दस हजार लोगों की भोजन कराया जाएगा . इसके साथ ही करीब एक हजार लोगों को ठहरने का उत्तम व्यवस्था भी किया गया है. वहीं इस पंडाल में पीने का पानी से लेकर शौचालय तक की सुविधा होगी. वहीं बिहार से चावल में सोनम और कतरनी अयोध्या भेजने की तैयारी की जा रही है. इसके साथ ही दाल, तेल, रिफाइन,मसाला सहित अन्य समान क़रीब दस ट्रक एक महीने के भीतर भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar Floating House: 6 लाख रुपये की लागत से तैयार किया तैरने वाला घर, कारनामा देख हर कोई हैरान
पटना महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल कहते है कि महावीर मंदिर के द्वारा अयोध्या में राम रसोइया की ओर से 15 जनवरी से 15 फरवरी के बीच बारह घंटे भक्तों को भोजन करवाया जाएगा. वहीं एक थाली में दस तरह के व्यंजन रहेंगे. भंडारा में लगने वाले चावल राइस मिलरों से खरीदकर अयोध्या भेजा जा रहा है. आगे उन्होंने बताया कि महावीर मंदिर न्यास की ओर से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए किसी एक संस्था की ओर से सबसे अधिक राशि दस करोड़ दिया गया है. वहीं अब तक आठ करोड़ रुपये दिया जा चुका है. मंदिर के शुरुआत होने से पहले दो करोड़ भेज दिया जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today