अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले हैं. इस प्राण प्रतिष्ठा से पहले कांग्रेस पार्टी एक अहम फैसला लेने जा रही है. दरअसल उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से शुरू हुई कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा का शनिवार यानी 06 जनवरी को लखनऊ में समापन हुआ. इसके बाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने यहां पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं संग बैठक की जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत, पूर्व सांसद, विधायक और कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही अयोध्या जाने का अपना प्लान सामने रखा.
श्री रामलला के दर्शन करने पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कुछ नेता अयोध्या जाएंगे. खरमास खत्म होने पर 15 जनवरी को ये सभी नेता राम लला के दर्शन करेंगे. दरअसल 15 जनवरी को सुबह 9.15 पर खरमास समाप्त हो रहा है, इसके बाद कार्यालय से राष्ट्रीय महासचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पांडे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस नेता अयोध्या के लिए निकलेंगे. अयोध्या पहुंचने के बाद सभी नेता सरयू नदी में स्नान करेंगे और फिर रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे.
आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. इसको लेकर राम नगरी में तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में मुख्य आयोजक होंगे. वहीं राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई विपक्षी नेताओं को इस कार्यक्रम के लिए न्योता दिया गया है.
राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी को भी न्योता मिला है. अब तक कांग्रेस की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया है कि पार्टी के नेता अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे या नहीं. इसके अलावा बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम लालू यादव को भी बुलाया गया है. (कुमार अभिषेक)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today