मशरूम से 8-9 लाख रुपये कमाते हैं बिहार के मनोज कुमार, कई लोगों को दिया रोजगार

मशरूम से 8-9 लाख रुपये कमाते हैं बिहार के मनोज कुमार, कई लोगों को दिया रोजगार

किसान मनोज कुमार बिहार के नवादा जिले के हैं. पहले वे परंपरागत खेती पर निर्भर थे जिससे शायद ही उनकी लागत निकल पाती थी. मेहनत और लागत पूरी जाती थी, लेकिन जब कमाई का समय आता था वे हाथ मलते रह जाते थे. मनोज कुमार नवादा जिले में देवराज गांव के रहने वाले हैं.

Advertisement
मशरूम से 8-9 लाख रुपये कमाते हैं बिहार के मनोज कुमार, कई लोगों को दिया रोजगारबिहार में मशरूम की खेती

मशरूम में कमाई की अपार संभावनाएं हैं. कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने में मशरूम की खेती का कोई मुकाबला नहीं. यहां तक कि बड़े-बड़े खेत की भी जरूरत नहीं है. आप चाहें तो अपने घर के किसी कोने में भी इसकी खेती कर सकते हैं और बेहतर आमदनी पा सकते हैं. इसी कड़ी में हम आपको बिहार के किसान मनोज कुमार के बारे में बताएंगे जो आज हर साल 8-9 लाख रुपये कमा रहे हैं.

किसान मनोज कुमार बिहार के नवादा जिले के हैं. पहले वे परंपरागत खेती पर निर्भर थे जिससे शायद ही उनकी लागत निकल पाती थी. मेहनत और लागत पूरी जाती थी, लेकिन जब कमाई का समय आता था वे हाथ मलते रह जाते थे. मनोज कुमार नवादा जिले में देवराज गांव के रहने वाले हैं.

धान, गेहूं से मिली आजादी

मनोज कुमार पहले के दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि धान, गेहूं जैसी फसलों की खेती में वे लगातार जूझते रहते थे. उनकी जिंदगी खेती में कड़ी मेहनत और सीमित आय के बीज झूल रही थी. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आखिर धान, गेहूं के फसल चक्र से आखिर कैसे निकलें. इस बीच उन्हें मशरूम की खेती के बारे में पता चला. इस पर उन्होंने थोड़ी सी रिसर्च की. लोगों से जाना और गूगल भी किया.

ये भी पढ़ें: कानपुर में 16 दिसंबर से शुरू होगी मशरूम की ट्रेनिंग, जानिए रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस

इससे उन्हें पता चला कि हिमाचल प्रदेश में मशरूम की बेस्ट वैरायटी के बीज (स्पॉन) मिलते हैं. हिम्मत जुटाकर मनोज कुमार हिमाचल प्रदेश गए और मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लिया. गांव लौटते ही उन्होंने अपनी जमीन के एक छोटे से हिस्से में मशरूम की खेती शुरू की. खुशी-खुशी खेती शुरू की और आगे चलकर बेहद अच्छा रिजल्ट मिला.

कई लोगों को दिया रोजगार

किसान मनोज कुमार बताते हैं कि पहली बार उन्हें परवल की खेती से 5 लाख रुपये की कमाई हुई. इस कमाई के बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था. वे इतने खुश हुए कि मशरूम की खेती को और बढ़ा दिया. जितनी जगह पहले थी, उससे अधिक जगहों में मशरूम उगाने लगे. इसका नतीजा हुआ कि उनकी कमाई और मुनाफा दोनों बढ़ने लगे. वे बताते हैं कि अभी वे मशरूम से 8-9 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं और गांव के कई लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दो भाइयों ने मशरूम से की 76 लाख की कमाई, बिजनेस आइडिया ऐसा कि आप भी करेंगे वाह

मनोज कुमार की तरह और भी कई किसान हैं जो अब मशरूम को अपनी सफलता की राह बनाना चाहते हैं. मनोज कुमार की कामयाबी को देखते हुए ये किसान मशरूम की खेती में दिलचस्पी ले रहे हैं. इन किसानों की मदद में मनोज कुमार उतरे हैं और उन्होंने किसानों को उन्नत खेती और उन्नत किस्मों के बारे में जानकारी दी है. मनोज कुमार इन किसानों को बताते हैं कि कम लागत में कैसे मशरूम से अधिक कमाई की जा सकती है.

 

POST A COMMENT