उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज मंत्रिपरिषद की बैठक हुई जिसमें मथुरा जिले की बंद पड़ी छाता चीनी मिल (mathura chhata sugar mill) की भूमि पर 3000 टीडीसी क्षमता की नई चीनी मिल और 60 केएलपीडी क्षमता की आसवानी एवं लॉजिस्टिक हब वेयरहाउसिंग कंपलेक्स की स्थापना के लिए गन्ना एवं चीनी मिल विभाग द्वारा प्रस्ताव पर मुहर लगी . मथुरा की बंद पड़ी इस चीनी मिल की स्थापना से चीनी मिल क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के साथ-साथ प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार का सृजन भी होगा. वही इससे प्रदेश के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी. प्रदेश के चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने बताया कि चीनी मिल एवं आसमानी प्लांट तथा अन्य परियोजनाओं के संचालन हेतु जनशक्ति का नियोजन भी कराया जाएगा. गन्ना मंत्री ने बताया कि इस बंद पड़ी चीनी मिल की भूमि पर पहले प्रस्ताव किया गया था.
चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने बताया प्रस्तावित परियोजना वर्तमान में उपलब्ध नवीनतम तकनीकी पर आधारित है जिसके अंतर्गत उच्च दबाव के बायलर, नया दक्ष मिलिंग प्लांट , इंसीडेंटल कोजनरेशन हेतु उपयुक्त टर्बो जनरेटिंग सेट , ब्वॉयलिंग हाउस में उच्च क्षमता वाली मशीनरी की स्थापना एवं वी-हैवी शिरे से इथनाल के उत्पादन हेतु 60 के.एल.पी.डी क्षमता कि आसवानी तथा लॉजिस्टिक हब वेयरहाउसिंग कांप्लेक्स की स्थापना हेतु राष्ट्रीय सहकारी शक्कर कारखाना संघ लिमिटेड नई दिल्ली से डीपीआर तैयार कराया गया है.
मथुरा के छाता में बंद पड़ी चीनी मिल की जगह नई चीनी मिल के शुरू होने से रोजगार का सृजन होगा. चीनी मिल एवं विभागों के नियंत्रण समन्वय एवं पर्यवेक्षण हेतु केंद्रीकृत वेतनमान समूह 'क' व 'ख' अधिकारियों की तैनाती वर्तमान में कार्यरत अधिकारियों की उपलब्धता /पदोन्नति/ प्रतिनियुक्ति /संविदा के माध्यम से की जाएगी. प्रशासन, लेखा ,लैब ,विक्रय, क्राइम ऑफिस, स्टोर ,विधि में वेज बोर्ड वेतनमान के समरूप पदों पर आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से कर्मियों को संविदा पर तैनात करने का कार्य भी होगा.
ये भी पढ़ें :Monsoon Diet: मोरिंगा के साथ करें मॉनसून का स्वागत, बारिश की बीमारियों से होगा बचाव
गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि मथुरा की बंद पड़ी छाता चीनी मिल और विवादित भूमि पर 300 टीडीसी क्षमता की नई चीनी मिल 60 केएलपीजी क्षमता की आसवनी एवं लॉजिस्टिक हब वेयरहाउसिंग कंपलेक्स की स्थापना होनी है. चीनी मिल से संबंधित परियोजना की प्रस्तावित लागत 47846.85 लाख के सापेक्ष प्रयोजना रचना एवं मूल्यांकन प्रभाग द्वारा परीक्षण करते हुए पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड की बैठक में विचार के लिए प्रस्तुत किया गया. 21 मार्च 2023 को पीआईबी की संपन्न हुई बैठक में विचार विमर्श के उपरांत परियोजना को 46129.96 लाख की लागत पर संस्तुति करते हेतु निर्देश दिए गए. यह चीनी मिल राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर छाता रेलवे स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर स्थित है. वही इस मिल के पास 43.3 हेक्टेयर क्षेत्रफल की भूमि भी उपलब्ध है. वहीं इससे 10 लाख किसानों को लाभ मिलेगा तथा हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. वही व्यापार में वृद्धि होगी .
ये भी पढ़ें : Bakrid 2023: हर रोज काजू-बादाम और देसी घी खाता है ये बकरा, एक नाम है अल्लाह और एक मोहम्मद
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today