आज करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिलता है. इस योजना की 14वीं किस्त पिछले महीने जारी की गई है. यह योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई थी. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये का फायदा मिलता है. यह रकम किसानों को किस्तों के जरिए दी जाती है. हर किस्त में किसानों को 2,000 रुपये की रकम दी जाती है. यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा की जाती है. इसका मतलब यह है कि किसानों को इस योजना का लाभ पाने के लिए किसी भी तरह की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. सरकार ने पीएम किसान की 15वीं किस्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
ऐसे में अगर आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट को अपडेट करना होगा. हालांकि इसके लिए आपको कहीं जाने या भागादौरी करने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे बड़ी आसानी से इसे पूरा कर सकते हैं, वो सिर्फ 7 आसान स्टेप्स का पालन करते हुए. क्या है वो स्टेप्स आइए जानते हैं.
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: क्या अगले महीने आने वाली है पीएम किसान की 15वीं किस्त? यहां जानें लेटेस्ट अपडेट
वहीं अगर आपको ऑनलाइन यह अपडेट करने में समस्या आ रही है तो आप अपने बैंक खाते के डीटेल को अपडेट करने के लिए निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) या पीएम किसान सेवा केंद्र/लेखपाल/तहसीलदार/कृषि कार्यालय पर भी जा सकते हैं. इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड और बैंक पासबुक ले जाना होगा.
14वीं किस्त जारी होने के बाद अब सभी लाभार्थियों को 15वीं किस्त का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 15वीं किस्त नवंबर महीने में जारी हो सकती है. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन नियमों की मानें तो किस्त जारी होने का समय नवंबर हो सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today