पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों को समृद्ध और सशक्त बनाने का एक विशेष प्रयास है. जिसके माध्यम से हमारे देश के किसानों को वित्तीय सहायता मिलती है. पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त पिछले साल 15 नवंबर 2023 को जारी की गई थी. अब किसान पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, 16वीं किस्त केवल उन्हीं किसानों को मिलेगी जिन्होंने अपना ई-केवाईसी करा लिया है. आपको बता दें कि ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है. सभी पात्र पात्र किसान अपना ई-केवाईसी समय पर कराना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल सके.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 3 समान किस्तों में प्रति वर्ष 6000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. यह दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी योजना है. अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिल चुका है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किसान स्कीम की किस्त कैसे चेक करें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:30 बजे झारखंड के खूंटी से योजना के तहत 15वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे. इस दौरान संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. इसे देखने के लिए आप pmevents.ncog.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस योजना के तहत किसानों के खाते में सालाना 6,000 रुपये भेजे जाते हैं. यह रकम किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में भेजी जाती है.
पीएम किसान ऐप के तहत किसान फेस ऑथेंटिकेशन फीचर के जरिए घर बैठे आसानी से ई-केवाईसी करा सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today