तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बुधवार को आसिफाबाद में आयोजित आशीर्वाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीआरएस तेलंगाना के लोगों के अधिकारों और राज्य गठन के लिए पैदा हुई पार्टी है. इसी क्रम में उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए रायथु बंधु स्कीम को दस हजार से बढ़ाकर सोलह हजार करेंगे. इस स्कीम में किसानों को तेलंगाना सरकार की तरफ से खेती के लिए एडवांस में पैसे दिए जाते हैं.
मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि आदिवासी बच्चों और गरीबों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए बीआरएस सरकार द्वारा दूरदराज के इलाके आसिफाबाद को एक जिले के रूप में स्थापित किया गया है. जिले का नाम महान योद्धा कोमरंभिम के नाम पर 'कोमरंभिम आसिफाबाद रखा है, जिन्होंने 'जल, जंगल, ज़मीन' के नारे के साथ तेलंगाना के लिए लड़ाई लड़ी थी. उन दिनों जब इस क्षेत्र में बरसात का मौसम आता था, पहाड़ी की चोटी पर घर होते थे, पहाड़ी के नीचे नालों का पानी होता था, प्रदूषित पानी पीने से कई लोग संक्रामक रोगों से मर जाते थे. इसकी खबरें अखबारों में छपती थी. अब आसिफाबाद में एक मेडिकल कॉलेज और सैकड़ों बिस्तरों वाले अस्पताल की स्थापना का सौभाग्य मिला है.
ये बी पढ़ें:- घर बैठे खरीदें शकरकंद की बेस्ट किस्मों के बीज, जानें कैसे करें ऑनलाइन ऑर्डर
बीआरएस सरकार ने आसिफाबाद निर्वाचन क्षेत्र में 47,000 एकड़ भूमि का मालिकाना हक दिया है और जमीन प्राप्त करने वालों को तुरंत रायथु बंधु और रायथु बीमा का लाभ दिया है. वहीं धरणी पोर्टल से किसानों की जमीन पर अतिक्रमण की स्थिति नहीं आती है. धरणी के साथ रायथु बंधु, रायथु बीमा और फसलों की खरीद के लिए पैसा आता है.
मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि हमने आसिफाबाद क्षेत्र में चेक डैम बनाए हैं. इससे भूजल स्तर बढ़ रहा है और किसान ज्यादा खेती कर रहे हैं. तेलंगाना राज्य तीन करोड़ टन अनाज उगा रहा है. आगामी मार्च माह के बाद सभी 93 लाख राशन कार्ड धारकों को पतला चावल वितरित किया जाएगा. इन सभी विकास कार्य के लिए बीआरएस सरकार को दोबारा आना होगा. यदि कांग्रेस फिर से आती है, तो रायथु बंधु योजना बंद हो जाएगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today