नए साल में शुरू करें अपना बिजनेस (Photo: AI)आज हर युवा चाहता है कि वह अपना खुद का छोटा बिजनेस शुरू करे. लेकिन अक्सर पैसे की कमी की वजह से यह सपना पूरा नहीं हो पाता. अगर आप भी नया काम शुरू करना चाहते हैं और आपके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं, तो सरकार की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) योजना आपके बहुत काम आ सकती है. इस योजना में सरकार लोन भी देती है और उस पर सब्सिडी भी देती है.
PMEGP एक सरकारी योजना है. इस योजना का मकसद लोगों को काम देना और उन्हें खुद का रोजगार शुरू करने में मदद करना है. इसके तहत कोई भी योग्य व्यक्ति छोटा बिजनेस, दुकान, फैक्ट्री या सर्विस से जुड़ा काम शुरू करने के लिए बैंक से लोन ले सकता है. सरकार इस लोन पर कुछ पैसे माफ कर देती है, जिसे सब्सिडी कहते हैं.
PMEGP योजना के तहत आप ₹2 लाख से ₹10 लाख तक का लोन ले सकते हैं. अगर आपका बिजनेस गांव में है, तो सरकार 35% तक सब्सिडी देती है. अगर शहर में है, तो 25% तक सब्सिडी मिलती है. यह सब्सिडी आपको वापस नहीं करनी होती.
इस योजना में आधार कार्ड से लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है. इससे पहचान करना आसान हो जाता है और आवेदन जल्दी पूरा होता है. बस आपके पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिए.
अगर आप आधार कार्ड पर ₹5 लाख तक का लोन और 35% तक की सब्सिडी चाहते हैं, तो PMEGP योजना आपके लिए बहुत अच्छी है. यह योजना आपको पैसा कमाने, नया काम शुरू करने और आत्मनिर्भर बनने में मदद करती है. नए साल में अगर आप कुछ नया शुरू करना चाहते हैं, तो PMEGP लोन जरूर आजमाएं.
ये भी पढ़ें:
आम के रोगों से बचाव और बंपर फसल के 5 अचूक उपाय, CIHS ने दिए अहम सुझाव
भारत और अर्जेंटीना के बीच कृषि सहयोग को नई रफ्तार, ICAR-INTA ने वर्क प्लान 2025-27 पर किए साइन
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today