अब ग्रीन हाउस में खेती हुई आसान, राजस्थान सरकार दे रही अनुदान

अब ग्रीन हाउस में खेती हुई आसान, राजस्थान सरकार दे रही अनुदान

ग्रीन हाउस तकनीक वर्तमान में बहुत लोकप्रिय हो रही है. विदेशों में ही नहीं बल्कि हमारे देश में भी कई किसान इस तकनीक का प्रयोग कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसे में ग्रीन हाउस के महत्व को देखते हुए सरकार इस तकनीक को बढ़ावा देने का भी काम करती नजर आ रही है.

Advertisement
अब ग्रीन हाउस में खेती हुई आसान, राजस्थान सरकार दे रही अनुदानअब नई तकनीक के साथ करें खेती

आजकल कृषि में नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल कर उत्पादन को बढ़ाया जा रहा है. इसके अलावा भी कई ऐसी तकनीकें हैं जिनका प्रयोग कर किसान साल भर खेती कर सकते हैं. इन तकनीकों में ग्रीनहाउस फार्मिंग एक ऐसी तकनीक है, जिसके प्रयोग से किसान साल भर खेती कर सकते हैं. इस तकनीक का प्रयोग कर किसान सब्जी की उन्नत खेती करने में सक्षम हैं. सबसे अहम बात यह है कि ग्रीनहाउस तकनीक पर मौसम का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. इतना ही नही ग्रीन हाउस के अंदर खेती करने से कीटों का खतरा बही रहता है. इसलिए आप इसमें किसी भी मौसम में कोई भी सब्जी की खेती कर सकते हैं.

किसानों की पसंद बन रही ग्रीन हाउस तकनीक

ग्रीन हाउस तकनीक वर्तमान में बहुत लोकप्रिय हो रही है. विदेशों में ही नहीं बल्कि हमारे देश में भी कई किसान इस तकनीक का प्रयोग कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. ऐसे में ग्रीन हाउस के महत्व को देखते हुए सरकार इस तकनीक को बढ़ावा देने का भी काम करती नजर आ रही है. सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से इस तकनीक को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए सरकार राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत किसानों को सब्सिडी का लाभ दे रही है. इसी क्रम में राजस्थान सरकार द्वारा ग्रीन हाउस के निर्माण के लिए किसानों को 70 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है.

राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत मिल रहा अनुदान

राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत राजस्थान राज्य सरकार द्वारा सामान्य किसानों को ग्रीन हाउस के निर्माण के लिए 50 प्रतिशत उपदान दिया जाता है. वहीं लघु, सीमांत, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के किसानों को 20 प्रतिशत अधिक अनुदान यानी 70% तक अनुदान दिया जा रहा है. यह अनुदान अधिकतम 4000 वर्गमीटर क्षेत्र के लिए प्रदान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 1500 गाय फ्री देगी एमपी की शि‍वराज सिंह सरकार, जानें क्या है योजना

ग्रीन हाउस पर सब्सिडी पाने की पात्रता

  • केवल राजस्थान राज्य के किसान ही ग्रीनहाउस सब्सिडी के पात्र होंगे, अन्य राज्यों के किसान इसके लिए पात्र नहीं हैं.
  • किसान राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए.
  • किसान के पास खुद की खेती योग्य जमीन होनी चाहिए.
  • किसान के खेत में सिंचाई का साधन होना जरूरी है.

ग्रीन हाउस सब्सिडी के लिए आवेदन कैसे करें

किसान राजकिसान पोर्टल https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर जाकर ग्रीनहाउस पर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा किसान ई-मित्र के माध्यम से भी ग्रीन हाउस सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

POST A COMMENT