किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ सके इसके लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. जहां एक ओर केंद्र सरकार किसानों ओर पशुपालकों की मदद करने में लगी है वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए नई-नई योजनाएं चला रही है. जिसके तहत किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है. ऐसी ही एक योजना जो पशुपालकों के लिए चलाई जा रही है. जिसके तहत मध्यप्रदेश सरकार 1500 गाय और भैंस पशुपालकों को मुफ्त में देगी.
साथ ही पशुओं के चारे सहित अन्य खर्च पर 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है. दरअसल मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बैगा, भारिया और सहरिया समुदाय के लोगों को पशुपालन से जोड़ने के लिए दो गाय या भैंस नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए सरकार उन्हें सब्सिडी का लाभ दे रही है. ऐसे में अगर आप मध्य प्रदेश से हैं और बैगा, भारिया और सहरिया समुदाय से आते हैं तो आप इसका लाभ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है यह योजना.
वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिये 750-750 गाय-भैंस प्रदाय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिये 29 करोड़ 18 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है. गाय प्रदाय के लिये एक लाख 89 हजार 250 रूपये और भैंस के लिये 2 लाख 43 हजार रूपये की राशि निर्धारित की गई है. गौ प्रदाय में एक लाख 70 हजार 325 रूपये शासकीय अनुदान और शेष 18 हजार 925 रूपये हितग्राही अंशदान होगा. भैंस प्रदाय में 2 लाख 18 हजार 700 रूपये का शासकीय अनुदान और मात्र 24 हजार 300 रूपये हितग्राही का अंशदान होगा.
ये भी पढ़ें: Wheat : तापमान बढ़ने से सिकुड़ने लगी गेहूं की बालियां, गहरा सकता है बीज संकट
कार्यक्रम का उद्देश्य दुग्ध उत्पादन और पशुओं की दुग्ध उत्पादक क्षमता में वृद्धि, रोजगार के नवीन अवसर द्वारा हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति में सुधार और उच्च उत्पादक क्षमता के गौ-भैंस वंशीय पशुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना है. विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के लिये 6 जिले डिण्डोरी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मण्डला और बालाघाट, भारिया के लिये छिन्दवाड़ा और सहरिया जनजाति के लिये ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकला, मुरैना और भिण्ड जिले में कार्यक्रम क्रियान्वित होगा. हितग्राही को आवेदन निर्धारित प्रपत्र में अपने निकटतम पशु चिकित्सा संस्था या दुग्ध सहकारी समिति को देना होगा. चयन के बाद हितग्राहियों को पशुपालन, पशु आहार और पशु प्रबंधन प्रशिक्षण के साथ परिचयात्मक दौरा भी करवाया जायेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today