पीएम मोदी ने लखपति दीदियों को दिए 450 करोड़ रुपये, खुद को बताया दुनिया का सबसे अमीर इंसान

पीएम मोदी ने लखपति दीदियों को दिए 450 करोड़ रुपये, खुद को बताया दुनिया का सबसे अमीर इंसान

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नवसारी जिले के वानसी बोरसी गांव में लखपति दीदी सम्‍मेलन में 25,000 से अधिक स्व सहायता समूहों (एसएचजी) की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपये की मदद वितरित की. इस दौरान उन्‍होंने अपनी सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दी और कुछ लखपति दीदियों से बातचीत की.

Advertisement
पीएम मोदी ने लखपति दीदियों को दिए 450 करोड़ रुपये, खुद को बताया दुनिया का सबसे अमीर इंसानपीएम नरेंद्र मोदी. (फोटो-एएनआई)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर नवसारी जिले के वानसी बोरसी गांव में लखपति दीदी सम्‍मेलन में विशाल सभा को संबोधित किया. अपने भाषण की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, क्योंकि उन्हें करोड़ों माताओं और बहनों का आशीर्वाद मिला है. उन्‍होंने कहा कि भारत महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के मार्ग पर चल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘लखपति दीदी’ योजना के लाभार्थियों से बात की और 25,000 से अधिक स्व सहायता समूहों (एसएचजी) की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता वितरित की.

2023 में शुरू हुई थी योजना

लखपति दीदी योजना को केंद्र सरकार ने 2023 में शुरू किया था और इसमें एसएचजी की उन महिला सदस्यों को ‘लखपति दीदी’ के रूप में मान्यता दी गई है, जिनकी कृषि, पशुपालन और छोटे उद्योगों से वार्षिक आय कम से कम 1 लाख रुपये है. पीएम मोदी ने 'लखपति दीदियों' के एक समूह के साथ 'प्रेरणा संवाद' में शामिल हुए, जिन्होंने अपने अनुभव साझा किए. इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और नवसारी के सांसद सी.आर. पाटिल भी वहां मौजूद थे. 

'हमारी सरकार ने महिलाओं को प्राथमि‍कता दी'

प्रधानमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को सशक्त बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि महात्मा गांधी कहा करते थे कि देश की आत्मा गांवों में बसती है. मैं यह भी कहना चाहूंगा कि महिलाएं हमारे ग्रामीण क्षेत्रों की आत्मा हैं और ग्रामीण भारत की आत्मा ग्रामीण महिलाओं के सशक्ति‍करण में बसती है.

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को सबसे ज्‍यादा प्राथमिकता दी है और दुष्‍कर्म जैसे जघन्य अपराधों के लिए मृत्युदंड लागू करने के लिए कानूनों में संशोधन किया है. पीएम मोदी ने कहा‍ कि‍ जब कोई लड़की देर से घर लौटती है तो उसके माता-पिता सवाल पूछते हैं, लेकिन जब कोई लड़का देर से आता है तो वे ऐसा नहीं करते… उन्हें ऐसा करना चाहिए.

कानूनाें में किए जरूरी बदलाव 

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक दशक में, हमने महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए नियम और कानून में बदलाव किया है. हमारी सरकार महिलाओं के लिए काम करती है, हमने हजारों शौचालय बनवाए और महिलाओं को सम्मान दिया. हमारी सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ सख्त कानून बनाए और लाखों मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी बर्बाद होने से बचाई.

गुजरात में 'लखपति दीदी सम्मेलन' में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमूल और लिज्जत पापड़ जैसे ब्रांड महिलाओं द्वारा संचालित सफल व्यवसायों के उदाहरण हैं. बता दें कि नवसारी कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में केवल महिला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. (पीटीआई)

POST A COMMENT