खेती-किसानी या मछली पालन जैसे काम में लगे लोग प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (pradhan mantri matsya sampada yojana) का भरपूर लाभ उठा सकते हैं. यह योजना स्वरोजगार करने वाले लोगों के लिए बेहद कारगर है. योजना की मदद से सरकार से तीन लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है. खास बात ये है कि 1.60 लाख रुपये का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकते हैं. किसान या स्वरोजगार में लगे लोग इस योजना का लाभ उठाकर मछली पालन कर सकते हैं और अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं. इस योजना की मदद से किसान खुद का रोजगार करते हुए अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं.
इस योजना का पूरा फोकस मछली पालन के जरिये देश में नीली क्रांति को बढ़ावा देना है ताकि लोग आत्मनिर्भर बन सकें और आत्मनिर्भर भारत का अभियान सफल बना सकें. इसमें मुख्य रूप से दो तरह के स्वरोजगार शामिल किए गए हैं-फिशरीज और अक्वाकल्चर. देश में मछली पालन का कितना बड़ा रोल है इसे समझने के लिए मछुआरों की संख्या देखी जा सकती है.
एक सरकारी आंकड़े के मुताबिक, देश में अभी 160 लाख मछुआरे हैं जिनकी रोजी-रोटी मछली पकड़ने और बेचने से चलती है. मछली पालन के काम में केवल मछुआरे ही नहीं बल्कि स्वरोजगार वाले व्यक्ति और किसान भी शामिल हैं. मछली प्रोटीन का प्रमुख स्रोत है, इसलिए सरकार मछली पालन को कुपोषण भगाने का बड़ा जरिया मान कर इससे जुड़ी योजनाएं चलाती है. इसी योजना में एक है प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना यानी कि PM Matsya Sampada Yojana (PMMSY).
इस योजना की शुरुआत (PMMSY) साल 2019-20 में बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की थी. इसका उद्देश्य मछुआरों, मछली किसानों, उद्यमियों और बेरोजगारों की आय को बढ़ाने और रोजगार देने का है. दरअसल, मछली पालन कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाले व्यापारों में से एक है. इस योजना के तहत किसानों को पट्टे की भूमि में तालाब खुदवाने और मछली पालन करने पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है. इसके अंतर्गत व्यापार शुरू करने के लिए अनुसूचित जाति की महिलाओं को 60 फीसदी और अन्य मछली पालकों को 40 फीसदी का अनुदान (subsidy) देने का प्रावधान है.
ये भी पढ़ें बुंंदेलखंड की महिलाओं ने किया कमाल, Amul की तर्ज पर खड़ा किया दुग्ध क्रांति का मॉडल
फिशरीज डिपार्टमेंट के अनुसार प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के माध्यम से कई तरह के लाभ मिलते हैं. इसमें मछली पालन की शुरुआत करने के लिए सब्सिडी मिलना मुख्य है. इसके साथ ही इस योजना के तहत किसान मछली पालन क्रेडिट कार्ड बनवा कर एक लाख 60 हजार का लोन भी ले सकते हैं, वह भी बिना किसी गारंटी के. इस कार्ड से आप अधिकतम तीन लाख का लोन ले सकते हैं. इसके अलावा इस योजना के माध्यम से अलग-अलग राज्य की सरकारें और भी कई तरह की अतिरिक्त लाभ देती हैं.
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको मत्स्य विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्टर कराना होगा. इसके लिए आप https://dof.gov.in/pmmsy आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर खुद से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस योजना से किसानों को आर्थिक लाभ बढ़ने के साथ साथ देश में नीली क्रांति को भी बढ़ावा मिल रहा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today