PM Kisan Yojana: ये 5 काम भूले तो खाते में नहीं आएंगे पीएम किसान के पैसे, अभी जान लें डिटेल्स

PM Kisan Yojana: ये 5 काम भूले तो खाते में नहीं आएंगे पीएम किसान के पैसे, अभी जान लें डिटेल्स

पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को कई काम करना बेहद जरूरी होता है. वहीं, कुछ गलतियां किसानों के लिए भारी पड़ सकती हैं क्योंकि जल्द ही 18वीं किस्त की राशि किसानों को मिलने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी गलती आपको नहीं करनी है.

Advertisement
ये 5 काम भूले तो खाते में नहीं आएंगे PM Kisan के पैसे, अभी जान लें डिटेल्सपीएम किसान योजना

किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan samman nidhi) चलाई जा रही है. इसमें लाभार्थी किसानों को साल में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. इन पैसों का इस्तेमाल किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और खेती-किसानी की जरूरतों को पूरा करने में करते हैं. लेकिन पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को कई काम करना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में यदि किसान इस योजना में 18वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं, तो रजिस्ट्रेशन के समय उन्हें 5 जरूरी काम अभी निपटा लेना चाहिए. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो पीएम किसान स्कीम का पैसा अटक सकता है. आइए जान लें इससे जुड़ी डिटेल्स.

इन 5 कामों को ना भूलें किसान

1. अपने नाम, उम्र, लिंग या कैटेगरी की जानकारी देने में गलती ना करें.
2. आधार नंबर की जानकारी देने में गलती ना करें.
3. बैंक खाते और आईएफएससी कोड की गलत जानकारी न दें.
4. जमीन का रिकॉर्ड गलत देने पर भी 18वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं.
5. मोबाइल नंबर की सही जानकारी नहीं देने पर किसानों को 18वीं किस्त नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ें:- क्या है एग्रीश्योर और कृष‍ि न‍िवेश पोर्टल, क‍िसे म‍िलेगा फायदा, एग्री इंफ्रा फंड में क्या हुआ बदलाव?

किसानों के लिए ये काम जरूरी

जो भी किसान पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पाना चाहते हैं, उनके लिए जरूरी है कि वे ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करें. इसके अलावा जमीन का भू सत्यापन और आधार लिंक जरूर कराएं. ये सभी काम करने के बाद लाभार्थी को योजना की राशि सीधे खाते में आ जाएगी. इसके अलावा योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट http://pmkisan.gov.in के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारतीय किसानों के लिए एक लाभकारी योजना है. इस योजना को चलाने का मकसद हर जरूरतमंद और गरीब किसान को आर्थिक लाभ पहुंचाना है, ताकि उसे खेती-किसानी में कोई परेशानी न आए. इसके लिए पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. यह पैसा हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है. अब तक कुल 17 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और अब अगली बारी 18वीं किस्त की है.

जानिए कब आएगी 18वीं किस्त?

योजना से जुड़े किसानों को अब 18वीं किस्त का इंतजार है. नियमों के मुताबिक हर किस्त चार महीने के अंतराल पर जारी होती है. जैसे कि 17वीं किस्त जून में जारी हुई थी और इस हिसाब से 18वीं किस्त अक्टूबर महीने में जारी हो सकती है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

POST A COMMENT