PM Kisan Scheme 19th Installment: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कृषि भवन, नई दिल्ली से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पहले 9.60 करोड़ किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये की किस्त जाती थी. लेकिन इस बार 9.80 करोड़ किसानों को 19वीं किस्त के रूप में 22 हजार करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे. पीएम भागलपुर, बिहार से यह किस्त जारी करेंगे. चौहान ने कहा कि बाकी राज्यों में भी सभी केवीके में इससे जुड़े प्रोग्राम होंगे, जिसमें 2.5 करोड़ किसान जुड़ेंगे. 2019 से पहले ऐसी कोई योजना नहीं थी. चौहान ने कहा कि पीएम किसान स्कीम के तहत अब तक 3.46 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं. 19वीं क़िस्त जारी होते ही यह राशि 3.68 लाख करोड़ हो जाएगी, जो छोटे-सीमांत किसानों के लिए बड़ी मददगार है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अबतक किसान क्रेडिट कार्ड पर 3 लाख रुपये मिलते थे, लेकिन अब 5 लाख रुपये मिलेंगे. बागवानी फसलों की खेती करने वाले किसानों को ज्यादा मदद मिलेगी. चौहान ने जानकारी दी कि पीएम मोदी 24 फरवरी को बेगूसराय के बरौनी डेयरी प्लांट की भी शुरुआत करेंगे. मंत्री ने कहा कि मखाना उत्पादक किसानों के कल्याण के लिए मखाना बोर्ड बन रहा है. वह खुद 23 फरवरी को दरभंगा जाकर तालाब में मखाने की खेती देखेंगे और वहां के किसानों से चर्चा करेंगे.
शिवराज सिंह ने कहा कि वह दिल्ली में कृषि विभाग बनवाने की मांग पूरी करेंगे. उन्होंने गेहूं के उत्पादन को लेकर भी जानकारी दी और कहा कि इस बार बम्पर क्रॉप आएगी, इस बार फसल अच्छी है. फार्मर आईडी के आंकड़े बताते हुए चौहान ने कहा कि अब तक 3 करोड़ 1 लाख किसानों की यूनिक फार्मर आई बन चुकी है, जिसके जरिए उन्हें योजनाओं का लाभ मिलेगा. हालांकि, चौहान ने यह भी साफ कर दिया कि अभी सरकार ने फार्मर आई को अनिवार्य नहीं किया है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भागलपुर के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित मंत्री भाग लेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन केवल बिहार में नहीं होगा, बल्कि इसका हर स्तर पर आयोजन हो रहा है. ब्लॉक स्तर, ग्राम पंचायत स्तर पर राज्य सरकार आयोजन करेंगी. देशभर में 731 कृषि विज्ञान केंद्रों में भी कार्यक्रम का आयोजन होगा. राज्यों के कृषि मंत्री और सांसद और विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में इस कार्यक्रम से जुड़ने वाले हैं. इसका सीधा प्रसारण डीडी किसान, माय गव पर वेबकास्ट, यूट्यूब, फ़ेसबुक और देशभर के 5 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर पर भी किया जाएगा.
चौहान ने कहा कि IMPRI ने पीएम किसान योजना का स्वतंत्र अध्ययन किया, जिसमें पता चला है कि इस योजना के तहत प्राप्त धनराशि ने किसान की लोन की समस्याओं को दूर करने में मदद की है. किसान की जोखिम लेने की क्षमता भी बढ़ी है. प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के अतिरिक्त भागलपुर में कुछ और कार्यक्रम भी सम्पन्न करेंगे. बिहार के बरौनी में बरौनी डेयरी में एक दूध उत्पाद प्लांट प्रारंभ किया जाएगा, जिसकी मिल्क प्रोसेसिंग कैपिसिटी लगभग 2 लाख लीटर है. इसके अलावा पीएम मोदी मोतीहारी, बिहार में सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स का उद्घाटन करेंगे और एक रेल लाईन 36.45 किमी, पर बने रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत 526 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें -
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today