PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त जल्द आने वाली है. सरकार ने इसका आधिकारिक ऐलान अभी नहीं किया है, लेकिन फरवरी में इस योजना का पैसा देश के करोड़ों किसानों को मिल सकता है. केंद्र सरकार की इस योजना में किसानों को डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में 2000 रुपये मिलते हैं. तीन किश्तों में हर साल 6,000 रुपये दिए जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर का होना जरूरी है. अगर यह नंबर नहीं होगा तो वह 2000 रुपये से वंचित हो सकता है.
दरअसल, PM Kisan Samman Nidhi का लाभ लेने वाले किसान के पास एक सक्रिय (एक्टिव) मोबाइल नंबर होना जरूरी है. यह नंबर किसान के आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. जब मोबाइल नंबर और आधार नंबर एक दूसरे से लिंक होंगे तभी पीएम किसान स्कीम के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) होगी. यह केवाईसी वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आधारित होता है. यानी केवाईसी तभी होगी जब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
इसी मोबाइल नंबर को पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर अपडेट करना होगा ताकि स्कीम के लिए ओटीपी मिल सके और स्कीम से जुड़ी जानकारियों की अपडेट मिल सके. तो आइए जान लें कि पीएम किसान पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर को कैसे अपडेट करना है.
पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार, "पीएम किसान रजिस्टर्ड किसानों के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य है. ओटीपी आधारित ईकेवाईसी (PM Kisan e-KYC) पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए नजदीकी सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है." तो आइए जान लें कि OTP आधारित ई-केवाईसी कैसे करना है.
ये भी पढ़ें: PM Kisan की 19वीं किस्त चाहिए तो तुरंत कराएं फार्मर रजिस्ट्री, ये रहा आसान तरीका
ओटीपी-आधारित ईकेवाईसी को पूरा करने के लिए, किसानों के पास आधार से जुड़ा सक्रिय मोबाइल नंबर होना जरूरी है. इसके लिए दिए गए स्टेप्स का पालन करें-
प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अक्टूबर, 2024 को किसानों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से पीएम किसान सम्मान योजना की 18वीं किश्त जारी की. पीएम किसान एक केंद्र सरकार की योजना है जिसकी 100 परसेंट फंडिंग भारत सरकार की तरफ से की जाती है. इस योजना के तहत सभी किसानों को 18वीं किस्त के रूप में 2,000 रुपये का लाभ दिया गया.
ये भी पढ़ें: केंद्र का PM किसान स्कीम की राशि बढ़ाने से इनकार, हरियाणा से किए 10 हजार के वादे का क्या होगा?
पीएम किसान की किश्तें हर साल हर चार महीने में 3 बार दी जाती हैं. इसलिए, हम उम्मीद कर सकते हैं कि 19वीं किस्त फरवरी 2025 के आसपास दी जाएगी. हालांकि, सरकार तारीख के करीब आने पर पीएम किसान की वेबसाइट पर इसकी सूचना देगी. अभी तक ये जानकारी कयासों के आधार पर दी जा रही है. सरकार की तरफ से इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today