बंद पड़ा है मोबाइल नंबर तो नहीं मिलेगा PM Kisan का पैसा! इस वेबसाइट पर तुरंत कराएं अपडेट

बंद पड़ा है मोबाइल नंबर तो नहीं मिलेगा PM Kisan का पैसा! इस वेबसाइट पर तुरंत कराएं अपडेट

PM Kisan Samman Nidhi: दरअसल, PM Kisan Samman Nidhi का लाभ लेने वाले किसान के पास एक सक्रिय (एक्टिव) मोबाइल नंबर होना जरूरी है. यह नंबर किसान के आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. जब मोबाइल नंबर और आधार नंबर एक दूसरे से लिंक होंगे तभी पीएम किसान स्कीम के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) होगी. यह केवाईसी वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आधारित होता है. यानी केवाईसी तभी होगी जब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.

Advertisement
बंद पड़ा है मोबाइल नंबर तो नहीं मिलेगा PM Kisan का पैसा! इस वेबसाइट पर तुरंत कराएं अपडेटपीएम किसान सम्‍मान निध‍ि योजना (सांकेतिक तस्वीर)

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त जल्द आने वाली है. सरकार ने इसका आधिकारिक ऐलान अभी नहीं किया है, लेकिन फरवरी में इस योजना का पैसा देश के करोड़ों किसानों को मिल सकता है. केंद्र सरकार की इस योजना में किसानों को डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में 2000 रुपये मिलते हैं. तीन किश्तों में हर साल 6,000 रुपये दिए जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास एक एक्टिव मोबाइल नंबर का होना जरूरी है. अगर यह नंबर नहीं होगा तो वह 2000 रुपये से वंचित हो सकता है.

दरअसल, PM Kisan Samman Nidhi का लाभ लेने वाले किसान के पास एक सक्रिय (एक्टिव) मोबाइल नंबर होना जरूरी है. यह नंबर किसान के आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. जब मोबाइल नंबर और आधार नंबर एक दूसरे से लिंक होंगे तभी पीएम किसान स्कीम के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) होगी. यह केवाईसी वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आधारित होता है. यानी केवाईसी तभी होगी जब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.

कैसे अपडेट करें मोबाइल नंबर

इसी मोबाइल नंबर को पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर अपडेट करना होगा ताकि स्कीम के लिए ओटीपी मिल सके और स्कीम से जुड़ी जानकारियों की अपडेट मिल सके. तो आइए जान लें कि पीएम किसान पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर को कैसे अपडेट करना है.

  1. पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  2. ‘अपडेट मोबाइल नंबर’ विकल्प पर क्लिक करें.
  3. आधार नंबर या पंजीकरण संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  4. सर्च ऑप्शन और एडिट ऑप्शन पर क्लिक करें.
  5. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके अपडेट करें.

पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार, "पीएम किसान रजिस्टर्ड किसानों के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य है. ओटीपी आधारित ईकेवाईसी (PM Kisan e-KYC) पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए नजदीकी सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है." तो आइए जान लें कि OTP आधारित ई-केवाईसी कैसे करना है. 

ये भी पढ़ें: PM Kisan की 19वीं किस्त चाहिए तो तुरंत कराएं फार्मर रजिस्ट्री, ये रहा आसान तरीका

ओटीपी-आधारित ईकेवाईसी को पूरा करने के लिए, किसानों के पास आधार से जुड़ा सक्रिय मोबाइल नंबर होना जरूरी है. इसके लिए दिए गए स्टेप्स का पालन करें-

  • पीएम-किसान पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) पर जाएं.
  • ई-केवाईसी (वेबसाइट के ऊपरी दाएं कोने पर) पर क्लिक करें.
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें और अपना ओटीपी सबमिट करने के बाद अपना ईकेवाईसी पूरा करें

कब जारी होगी 19वीं किश्त

प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अक्टूबर, 2024 को किसानों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से पीएम किसान सम्मान योजना की 18वीं किश्त जारी की. पीएम किसान एक केंद्र सरकार की योजना है जिसकी 100 परसेंट फंडिंग भारत सरकार की तरफ से की जाती है. इस योजना के तहत सभी किसानों को 18वीं किस्त के रूप में 2,000 रुपये का लाभ दिया गया.

ये भी पढ़ें: केंद्र का PM किसान स्‍कीम की राशि बढ़ाने से इनकार, हरियाणा से किए 10 हजार के वादे का क्‍या होगा?

पीएम किसान की किश्तें हर साल हर चार महीने में 3 बार दी जाती हैं. इसलिए, हम उम्मीद कर सकते हैं कि 19वीं किस्त फरवरी 2025 के आसपास दी जाएगी. हालांकि, सरकार तारीख के करीब आने पर पीएम किसान की वेबसाइट पर इसकी सूचना देगी. अभी तक ये जानकारी कयासों के आधार पर दी जा रही है. सरकार की तरफ से इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.

 

POST A COMMENT