
अन्नदाताओं को कृषि गतिविधियों में वित्तीय जरूरत को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC Scheme) चला रही है. यह देश की सबसे कम ब्याज दर वाली लोन स्कीम है, जिसके जरिए किसानों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा किया जाता है. समय पर लोन की किस्त जमा करने वाले किसानों को ब्याज दर और राशि में सब्सिडी का लाभ भी दिया जाता है. केसीसी सेचुरेशन ड्राइव में 24 नवंबर तक 4.56 करोड़ क्रेडिट कार्ड जारी किए गए और इन कार्ड के लिए 5.57 लाख करोड़ रुपये पास किए गए हैं.
किसान क्रेडिट कार्ड योजना कृषि तथा अन्य संबद्ध गतिविधियों में लगे किसानों को सुरक्षित एवं टिकाऊ भविष्य का लाभ सुनिश्चित करते हुए वित्तीय प्रगति का मार्ग दिखा रही है. वित्तीय सेवाएं विभाग के आंकड़ों के अनुसार 24 नवंबर 2023 तक केसीसी सेचुरेशन ड्राइव के तहत 4.56 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड बनाए गए हैं, जिनके लिए 5.57 लाख करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार कुल 7.36 करोड़ एक्टिव केसीसी कार्ड के लिए 30 जून 2023 तक 8.86 लाख करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं.
किसानों को सस्ती ब्याज दरों और आसानी से लोन देने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है. इस योजना के जरिए किसानों को अधिकतम 7 फीसदी ब्याज दर के साथ लोन दिया जाता है. लेकिन, समय पर लोन की किस्त लौटाने पर किसानों को ब्याज दर में 3 फीसदी की छूट दी जाती है और इस तरह से केसीसी धारक किसानों को केवल केवल 4 फीसदी की ब्याज दर ही चुकानी पड़ती है. इसीलिए इसे देश की सबसे कम ब्याज दर वाली लोन स्कीम भी कहा जाता है.
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लाभ पाने के लिए किसान आवेदकों की उम्र 18 से 75 साल के बीच होनी चाहिए. किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत खाद-बीज, कृषि मशीन, मछली पालन, पशु पालन समेत कई तरह के कृषि से जुड़े कार्यों के लिए सरकार की ओर से लोन दिया जाता है. किसान क्रेडिट कार्ड योजना में अधिकतम 3 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है.
किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ आसानी से देने के लिए इसे पीएम किसान योजना के साथ जोड़ा गया है. किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म भी पीएम किसान की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड करने के बाद भरकर किसी भी बैंक में जमाकर केसीसी खाता खुलवाया जा सकता है और योजना का लाभ लिया जा सकता है. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए किसी भी सरकारी या निजी बैंक से भी फॉर्म हासिल किया जा सकता है और खाता खुलवाकर लोन लिया जा सकता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंक केसीसी खाता खोलने की सुविधा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें - अगले 3 माह तक आधार अपडेट करने के लिए कोई फीस नहीं लगेगी, UIDAI ने फ्री सर्विस की डेडलाइन बढ़ाई
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today