FPO scheme: किसानों के लिए मोदी सरकार की FPO योजना, उपज का मिलेगा सही दाम, खेती किसानी की चीजें खरीदना होगा आसान

FPO scheme: किसानों के लिए मोदी सरकार की FPO योजना, उपज का मिलेगा सही दाम, खेती किसानी की चीजें खरीदना होगा आसान

इस योजना के अंतर्गत देश के फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को केंद्र सरकार के तरफ से 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तीन साल के भीतर दी जाती है. इस योजना में किसी भी अकेले किसान को लाभ नहीं मिलता.

Advertisement
किसानों के लिए मोदी सरकार की FPO योजना, उपज का मिलेगा सही दाम, खेती किसानी की चीजें खरीदना होगा आसानFarmer (Photo/Meta AI)
Story highlights
  • क्या है पीएम किसान एफपीओ योजना
  • खेती किसानी की चीजें खरीदना होगा आसान

देश में किसानों की जरूरतों और समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं. देश के बहुत से ऐसे किसान हैं जिन्हें खेती का ज्यादा फायदा नहीं मिलता है. इन किसानों को आर्थिक राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम किसान एफपीओ (FPO) योजना लॉन्च (PM Kisan FPO Yojana) की थी. इस योजना का मकसद देश में कृषि सेक्टर को आगे बढ़ाने है.

क्या है पीएम किसान एफपीओ योजना
भारत सरकार ने किसानों को आर्थिक मजबूती देने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम किसान एफपीओ योजना शुरू की है. इस योजना के तहत सरकार की तरफ से कुल 11 किसानों के एक समूह यानी फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (FPO) को खेती-किसानी से जुड़े बिजनेस सेटअप को तैयार करने के लिए 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. एफपीओ किसानों का एक ऐसा संगठन होता है, जो कंपनी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड होकर कृषि प्रोडक्शन को आगे बढ़ाता है. इस योजना के जरिए सरकार फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन की मदद से फार्मिंग सेक्टर को और भी मजबूत करना चाहती है. 

कैसे मिलेगा इस योजना का फायदा
इस योजना के अंतर्गत देश के फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को केंद्र सरकार के तरफ से 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तीन साल के भीतर दी जाती है. इस योजना में किसी भी अकेले किसान को लाभ नहीं मिलता. इसका फायदा लेने के लिए एक संगठन फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (एफपीओ) बनाना होगा. किसानों के इस संगठन में कम से कम 11 लोगों का होना जरूरी है. तभी सरकार की इस स्कीम का लाभ मिल पाएगा. पीएम किसान FPO योजना में अगर संगठन मैदानी क्षेत्र में काम करता है तो उसमें कम से कम 300 किसान जुड़े होने चाहिए. इसी तरह ये संगठन पहाड़ी क्षेत्र में काम करता है तो 100 किसान इससे जुड़े होने चाहिए.

इस योजना का लाभ लेने के लिए कैसे करें आवेदन
अगर आप भी किसान हैं तो आप ऑनलाइन इस योजना में लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.enam.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन करना होगा. फिर मांगी गई सभी जानकारी देनी होगी और फॉर्म को सबमिट करना होगा. योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको एफपीओ के एमडी या सीईओ या फिर मैनेजर का नाम, पता, ई-मेल आईडी और कॉन्टेक्ट नंबर सभी  जानकारी देनी होगी.

पीएम किसान FPO योजना की एलिजिबिलिटी
1. आवेदक पेशे से किसान होना चाहिए.
2. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
3. प्लेन इलाके में एक एफपीओ में कम से कम 300 सदस्य होने चाहिए.
4. पहाड़ी इलाके में एक एसपीओ में कम से कम 100 सदस्य होने चाहिए.
5. एफपीओ के पास स्वयं की खेती करने के लिए जमीन होनी जरूरी है और उसे समूह का हिस्सा होना भी जरूरी है.

पीएम किसान FPO योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

1. आधार कार्ड
2. निवास प्रमाण पत्र
3. जमीन के कागजात
3. राशन कार्ड
4. आय प्रमाण पत्र
5. बैंक खाता विवरण
6. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
7. मोबाइल नंबर

POST A COMMENT