
केंद्र सरकार महिलाओं को एलपीजी सिलेंडर का लाभ देने के लिए उज्ज्वला योजना चला रही है. बीते दिनों केंद्र सरकार ने लाभार्थियों को सब्सिडी बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी है. अब उत्तर प्रदेश सरकार ने दीपावली से पहले बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि वह उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में 2 बार मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देगी. योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में 31 अक्टूबर को यह फैसला लिया गया है.
उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बैठक ने आज मंगलवार शाम को कई बड़ी घोषणाओं के साथ ही उज्ज्वला लाभार्थियों को दीपावली का तोहफा दिया है. नए निर्देशों के अनुसार योजना के लाभार्थी अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में और जनवरी-मार्च तिमाही में यानी दो बार मुफ्त एलपीजी सिलेंडर रीफिल करा पाएंगे. योगी कैबिनेट के फैसले में कहा गया है कि राज्य के 1.75 करोड़ लाभार्थी परिवारों को इसका लाभ मिलेगा.
सरकार की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 02 निशुल्क LPG सिलिंडर रिफिल का लाभ देने की घोषणा की है. योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2023 तथा जनवरी-मार्च 2024 में लाभार्थियों को 1-1 सिलिंडर से लाभान्वित होंगे. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान मिलने वाला मुफ्त सिलेंडर दीपावली से पहले रीफिल कराया जा सकता है.
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने अगस्त से महिलाओं को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देना शुरू कर दिया है. वहीं, राजस्थान की अशोक गहलौत सरकार इस साल अप्रैल से पात्र नागरिकों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है.
ये भी पढ़ें - Insurance Rules: अब गुमराह नहीं कर पाएंगी बीमा कंपनियां, बीमा नियामक के फैसले से ग्रामीणों-किसानों को मिलेगा लाभ
तेलंगाना में सत्तारूढ़ केसीआर के नेतृत्व वाली भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) की सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर 400 रुपये में देने का वादा किया है.इसी तरह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 31 अक्टूबर को कहा है कि देश में सबसे सस्ता सिलेंडर छत्तीसगढ़ में मिलेगा.उन्होंने कहा कि आज सिलेंडर की कीमत 974 रुपए है, 500 रुपए कांग्रेस की सरकार देगी.इसके बाद सिलेंडर सिर्फ 474 रुपए में मिलेगा. यहां यह ध्यान देने वाली बात है कि दोनों राज्यों तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today