पहला सहकारी विश्वविद्यालय होगा शुरू, जानिए कोर्स और सीटों का ब्योरा

पहला सहकारी विश्वविद्यालय होगा शुरू, जानिए कोर्स और सीटों का ब्योरा

देश के पहले सहकारी विश्वविद्यालय त्रिभुवन (TSU) में पोस्ट ग्रेजुएट की 583 सीटें तय की गई हैं. जानिए विश्वविद्यालय के कोर्स, प्रवेश क्षमता और सरकार की ओर से मिली सुविधाओं की पूरी जानकारी.

Advertisement
पहला सहकारी विश्वविद्यालय होगा शुरू, जानिए कोर्स और सीटों का ब्योरादेश के पहले सहकारी विश्वविद्यालय त्रिभुवन

भारत में सहकारिता क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक कदम के तहत सरकार ने देश का पहला त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय (TSU) स्थापित किया है. संसद के एक अधिनियम के माध्यम से इसकी स्थापना की गई है, जिसे बजट सत्र 2025 में पारित किया गया था. आइए जानते हैं इस विश्वविद्यालय की पोस्ट ग्रेजुएट सीटों से लेकर भविष्य की योजनाओं तक पूरी जानकारी.

TSU में कितनी होंगी सीटें?

वर्तमान समय में त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (PG) कार्यक्रमों के लिए कुल 583 सीटें स्वीकृत की गई हैं. यह विश्वविद्यालय सहकारिता क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और प्रशिक्षण देने का काम करेगा.

विश्वविद्यालय में कौन-कौन से कोर्स हैं?

TSU में फिलहाल चार प्रमुख पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं:

  • डिप्लोमा कार्यक्रम – 25 सीटें
  • स्नातक (UG) कार्यक्रम – 30 सीटें
  • स्नातकोत्तर (PG) कार्यक्रम – 583 सीटें
  • डॉक्टरेट (PhD) कार्यक्रम – 10 सीटें

इन पाठ्यक्रमों में से एक पूर्ववर्ती ग्रामीण प्रबंधन संस्थान, आनंद (IRMA) से लिया गया है, जबकि बाकी तीन विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद शुरू किए गए हैं.

भविष्य की प्रवेश क्षमता कितनी होगी?

TSU अपने संचालन के चौथे वर्ष से बड़ी संख्या में छात्रों को प्रवेश देने में सक्षम होगा. अनुमानित प्रवेश क्षमता इस प्रकार होगी:

  • डिप्लोमा कार्यक्रम – 16,000 सीटें
  • स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम – 9,600 सीटें
  • पीएचडी कार्यक्रम – 60 सीटें
  • सर्टिफिकेट कार्यक्रम – 8 लाख सीटें

यह विस्तार पूरे देश में TSU के विभिन्न स्कूलों और संबद्ध संस्थानों के माध्यम से होगा.

TSU को मिला सरकार से बड़ा सहयोग

सरकार ने विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 500 करोड़ रुपये की एकमुश्त राशि कॉर्पस फंड के रूप में दी है. विश्वविद्यालय की वित्तपोषण संरचना सरकारी निधि, स्व-वित्तपोषण और अन्य स्रोतों के मिश्रण से तय की जाएगी.

TSU का विस्तार केवल गुजरात तक सीमित नहीं

TSU की स्थापना गुजरात में हुई है, लेकिन इसका उद्देश्य पूरे भारत में अपने विद्यालयों और संबद्ध संस्थानों के जरिए सहकारी शिक्षा का प्रसार करना है. इससे देशभर में सहकारिता के क्षेत्र में कुशल मानव संसाधन तैयार किए जा सकेंगे.

नई राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 का ऐलान

24 जुलाई 2025 को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह नई दिल्ली में राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 की घोषणा करेंगे. यह नीति अगले 20 वर्षों (2025–2045) के लिए सहकारिता क्षेत्र का एक रोडमैप तैयार करेगी. इस अवसर पर सहकारिता से जुड़े सभी प्रमुख संस्थानों के अधिकारी और विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे.

सहकार से समृद्धि की ओर

त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय की स्थापना और नई सहकारिता नीति 2025 मिलकर देश में सहकारिता आंदोलन को एक नई दिशा देंगे. यह विश्वविद्यालय न केवल शैक्षणिक रूप से बल्कि सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से भी एक बड़ा परिवर्तन लाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में यह पहल भारत को सहकारिता आधारित विकास की ओर ले जाएगी.

POST A COMMENT