किसानों को सालाना 15 हजार रुपये मिलेंगे, महाराष्ट्र सरकार किसान सम्मान राशि में 3 हजार और बढ़ाएगी

किसानों को सालाना 15 हजार रुपये मिलेंगे, महाराष्ट्र सरकार किसान सम्मान राशि में 3 हजार और बढ़ाएगी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार राज्य की नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना (NSMNY) में अपना योगदान 3,000 रुपये बढ़ाएगी.

Advertisement
किसानों को सालाना 15 हजार रुपये मिलेंगे, महाराष्ट्र सरकार किसान सम्मान राशि में 3 हजार और बढ़ाएगीनमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना (NSMNY) में अपना योगदान 3,000 रुपये बढ़ेंगे.

महाराष्ट्र सरकार किसान कल्याण के लिए राज्य के किसानों को 6000 हजार रुपये सालाना नकद राशि उनके बैंक खाते में देती है. यह राशि नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना (एनएसएमएनवाई) के तहत पात्र किसानों को मिलती है. इस सम्मान राशि में 3 हजार रुपये बढ़ाने की बात मुख्मंत्री की ओर से कही गई है. उन्होंने कहा है कि उनका उद्देश्य किसानों को सालाना 15 हजार रुपये उपलब्ध कराना है. बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत भी राज्य के किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलते हैं. 

महाराष्ट्र सरकार योजना में 3000 रुपये बढ़ाएगी 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार राज्य की नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना (NSMNY) में अपना योगदान 3,000 रुपये बढ़ाएगी. इसके बाद लाभार्थी किसानों को सालाना रकम बढ़ाकर 9,000 रुपये दी जाएगी. इस पहल का उद्देश्य पात्र किसानों को हर साल कुल 15,000 रुपये उपलब्ध कराना है. मुख्यमंत्री के इस बयान से राज्य के 91 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा.

किसानों को सालाना 15 हजार रुपये मिलेंगे 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMKSNY) के तहत किसानों को सालाना 6000  रुपये और नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना (NSMNY) के जरिए किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये मिल रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने पीएम किसान की तर्ज पर नमो शेतकारी योजना चलाई है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार जल्द ही राज्य योजना में अपना योगदान 3000 रुपये बढ़ाएगी ताकि किसानों को एक साल में 15,000 रुपये मिल सकें. 

नमो शेतकारी योजना किसानों की वित्तीय मदद कर रही 

मुख्यमंत्री ने कहा कि नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना शुरू होने के बाद से किसानों को एहसास हो गया है कि कैसे धन उन्हें कृषि के लिए चीजें खरीदने में मदद मिल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा यह घोषणा महाराष्ट्र सरकार की ओर से कृषि उत्पादकता बढ़ाने और किसानों पर वित्तीय तनाव को कम करने के प्रयासों का हिस्सा है. इस योजना से राज्य के 91 लाख से अधिक किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचा है और उन्हें कृषि जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्काल वित्तीय मदद मिली है.

सिंचाई के लिए गोसीखुर्द बांध से वैनगंगा में पानी पहुंचेगा 

उन्होंने कहा कि विदर्भ क्षेत्र के गोसीखुर्द बांध से लगभग 100 टीएमसी पानी को लगभग 500 किलोमीटर दूर बुलढाणा जिले में ले जाने की योजना की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह परियोजना वैनगंगा नदी के अतिरिक्त पानी का इस्तेमाल करेगी और इसे बुलढाणा में नलगंगा से जोड़ेगी. इससे 550 किलोमीटर लंबी एक नई नहर बनेगी. इससे सूखे क्षेत्रों के 7 जिलों को लाभ मिलेगा. इस नदी जोड़ो प्रोजेक्ट से लगभग 10 लाख एकड़ भूमि को लाभ होगा.

ये भी पढ़ें 

POST A COMMENT