scorecardresearch
cm ladli behna yojana: लाडली बहना योजना में लाखों की छंटनी, जानें लाभार्थी की लिस्ट कैसे चेक करें?

cm ladli behna yojana: लाडली बहना योजना में लाखों की छंटनी, जानें लाभार्थी की लिस्ट कैसे चेक करें?

लाडली बहना योजना में अब ये बात सामने आ रही हैं कि इस योजना की लाभार्थी लाखों महिलाओं के खाते ही बंद कर दिए गए हैं. इसकी जानकारी प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बाकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह सवाल उठाया है.

advertisement
लाडली बहना योजना में लाखों की छंटनी लाडली बहना योजना में लाखों की छंटनी

मध्य प्रदेश में चलाई जा रही लाडली बहना योजना इस बार के चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के लिए गेम चेंजर मानी गई. प्रदेश में विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बंपर जीत की वजह भी इसी योजना को बताया जाता रहा है. इस योजना से राज्य की कई महिलाओं को आर्थिक मदद मिल रही है. वहीं अब इस योजना पर कई सवाल उठने लगे हैं. 10 जनवरी को जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के खातों में 1576 करोड़ की धनराशि भेजी. वहीं अब ये बात भी सामने आ रही है कि इस योजना की लाभार्थी कई महिलाओं के खाते बंद कर दिए गए हैं. दरअसल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बाकायदा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह सवाल उठाया है कि इस योजना में कई महिलाओं के खाते क्यों बंद हो रहे हैं. 

जानें लाखों महिलाओं की क्यों हो गई छंटनी 

कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने इस योजना को लेकर एक्स अकाउंट पर सवाल उठाया था. उन्होंने लिखा कि एमपी सरकार ने 2 लाख बहनों की छंटनी कर दी है. सितंबर 2023 में जहां योजना के अंतर्गत लाभ लेने वाली बहनों की संख्या 1.31 करोड़ थी, वहीं अब यह 1.29 करोड़ रह गई है. ऐसे में लाडली बहना योजना में लाखों महिलाओं की छंटनी क्यों हो गई.

इसकी वजह छिंदवाड़ा जिले से सामने आई, जहां पिछले महीने 4 लाख 7 हजार महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला था, जबकि इस महीने यानी जनवरी में केवल 4 लाख महिलाओं के खातों में ही राशि आई. इस प्रकार 7 हजार महिलाएं योजना से वंचित रह गईं. ऐसे में ये भी पता चला कि इन महिलाओं की इसलिए छंटनी की गई है क्योंकि ये महिलाएं एक से अधिक योजनाओं का लाभ ले रही हैं. इसलिए उन्हें इस योजना से हटा दिया गया है. इसके अलावा डीबीटी की गड़बड़ी के कारण कई महिलाएं लाभ से वंचित हो रहीं हैं. साथ ही कई महिलाओं ने खुद ही इसका लाभ लेना छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें:- PM Kisan Scheme की जल्द आने वाली है किस्त, इन 6 पॉइंट्स में जानिए खाते में कैसे मिलेगा पैसा

लाडली बहना योजना की लिस्ट कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmlaflibahna.mp.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा जहां पर लाभार्थी सूची वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब यहां पर आपको ग्रामीण सूची या शहरी सूची वाले विकल्प पर क्लिक करना होता है.
  • इसके बाद यहां पर आपको अपना नाम, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करके सबमिट करना होता है.
  • अब आपके स्क्रीन पर आपके ग्राम पंचायत की लाडली बहना योजना लाभार्थी ग्रामीण सूची खुलकर आ जाएगी.
  • इसके बाद आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
  • इस तरह से आप आसानी से लाडली बहना योजना की वेबसाइट पर जारी की गई लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

लाडली बहना योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आप योजना की वेबसाइट पर जाएं.
  • इसके बाद होमपेज पर आपको एक नया पेज दिखाई देगा.
  • फिर आप उसमें मांगी गई सारी जरूरी डिटेल्स को सही-सही भरें.
  • इसके बाद आप "सबमिट" बटन पर क्लिक करें. ऐसे आपका इसमें रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

लाडली बहना योजना का कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmlaflibahna.mp.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको "लाडली बहना योजना स्वीकृति पत्र" की लिंक मिलेगी, जिसे आपको चुनना होगा.
  • आगे आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिस पर एक OTP आएगा.
  • आपको इस OTP को वेबसाइट पर डालना होगा.
  • OTP दर्ज करने के बाद, आपके सामने "लाडली बहना योजना" का स्वीकृति पत्र खुल जाएगा.
  • अब आप "प्रिंट" का बटन दवा कर "लाडली बहना योजना" का स्वीकृति पत्र निकाल सकते हैं.

लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त कैसे चेक करें?

  • लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज आप अनंतिम सूची के विकल्प को सिलेक्ट करें.
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज आएगा, जहां आप मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर ओटीपी प्राप्त करें.
  • अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे ओपन हुए पेज में दर्ज करना होगा.
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आप आवेदिका का नाम देख सकते हैं.
  • इस प्रकार आपके सामने आवेदिका का नाम लिस्ट में ओपन हो जायेगा और आप दूसरी किस्त चेक कर सकते हैं.