गेहूं की सरकारी खरीद अगले सप्ताह से शुरू होने जा रही है. कई राज्यों ने गेहूं की खरीद पर किसानों को बोनस देने की भी घोषणा की है. जबकि, केंद्र सरकार ने इस बार गेहूं के एमएसपी पर भी 150 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 1 मार्च 2025 से गेहूं की खरीद शुरू हो रही है. इसके अलावा भी कई राज्यों में 1 मार्च और 1 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो रही है. हालांकि, किसानों को गेहूं बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जनवरी 2025 से चल रही है. राज्य सरकारों ने किसानों से एमएसपी पर गेहूं बिक्री के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन जरूर करने की अपील की है.
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के खाद्यान्न खरीद पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार रबी मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए गेहूं की सरकारी खरीद प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. 7 राज्यों ने गेहूं खरीद प्रक्रिया को शुरू कर दिया है और बड़ी संख्या में किसानों ने गेहूं बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है. 7 राज्यों में 20 फरवरी 2025 तक 9,28,500 किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. हालांकि, 24 फरवरी तक यह आंकड़ा 15 लाख के पार पहुंच गया है.
खाद्यान्न खरीद पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार 20 फरवरी तक हरियाणा में 5,66,546 से अधिक किसानों ने गेहूं बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. उधर उत्तर प्रदेश में 2,27,486 किसानों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. मध्य प्रदेश में 2 लाख से अधिक किसानों ने गेहूं को एमएसपी पर बिक्री करने के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है. इसी तरह अन्य राज्यों में भी गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने जा रही है. केंद्र सरकार ने गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. जबकि, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्य सरकारों ने बोनस देने की घोषणा भी की है.
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 1 मार्च से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने जा रही है. इसके लिए क्रय केंद्र बनाने और रजिस्ट्रेशन जनवरी 2025 से शुरू किए जा चुके हैं. इसके अलावा भी कई राज्य इस बार 1 अप्रैल से पहले खरीद शुरू कर रहे हैं. हरियाणा में बीते साल 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हुई थी. इस बार भी 1 अप्रैल से खरीद शुरू होने की संभावना है. जबकि, सरसों की खरीद 1 मार्च से शुरू होने जा रही है. बाकी राज्यों में भी 1 अप्रैल से हर हाल में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो जाएगी.
रबी सीजन में गेहूं की बंपर बुवाई की गई है. 27 जनवरी 2025 तक गेहूं बुवाई के सरकारी आंकड़े देखें तो पता चलता है कि 324.38 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की गई है, जो बीते साल 315.63 लाख हेक्टेयर की तुलना में करीब 9 लाख हेक्टेयर अधिक है. अधिक खेती के साथ ही गेहूं के अधिक उत्पादन का अनुमान जताया है. केंद्र सरकार ने मौजूदा वर्ष में गेहूं उत्पादन टारगेट 1150 लाख मीट्रिक टन निर्धारित किया है. यह फसल वर्ष 2023-24 जुलाई-जून के दौरान रिकॉर्ड 1132 लाख मीट्रिक टन से अधिक है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today