चौमासे में पौधरोपण के बड़े-बड़े अभियान चलाए जाते हैं. सरकार, संस्थाएं और आम लोग अपने स्तर से पौधरोपण की मुहिम शुरू करते हैं. राजस्थान सहित अब पूरे देश में मानसून फैल चुका है इसीलिए अब एक बार फिर से पौधे लगाने की मुहिम कई जगह शुरू हो चुकी हैं. लेकिन इस मुहिम में एक आम समस्या सामने आती है. लोगों को अच्छे और सस्ते पौधे नहीं मिल पाते. साथ ही अपने क्षेत्र की जलवायु के हिसाब से भी पौधों की समझ आम लोगों में नहीं होती है. इसीलिए राजस्थान के वन विभाग ने ऑनलाइन पौधे बेचना शुरू किया है.
इसके लिए अलग से पोर्टल भी लॉंच किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से लोग अपनी नजदीकी नर्सरी देख कर उसमें मौजूद पौधों की लिस्ट देख सकते हैं.
वन विभाग ने ऑनलाइन नर्सरी के लिए एक पोर्टल लॉंच किया है. पोर्टल का नाम अर्णयक रखा गया है. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद बाय प्लांट्स (Buy Plants) की हायपर लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको यूजर टाइप सलेक्ट करना होगा. जैसे यदि आप खुद के लिए पौधे खरीदना चाह रहे हैं तो सिटीजन पर क्लिक करें और अगर आप किसी सरकारी विभाग की ओर से पौधे खरीदना चाहते हैं तो उस पर क्लिक कर दें.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: क्या है ARS, बांसवाड़ा में खेती में नवाचारों को कैसे दिया इसने बढ़ावा?
इसके बाद यूजर को जिला, नर्सरी और प्लांट सलेक्ट करना होगा. यहां क्लिक करने के बाद आपको नर्सरी, उसका इंचार्ज और मोबाइल नंबर दिखेंगे. साथ ही सलेक्ट किए हुए पौधे का स्टॉक भी दिखेगा. इसके बगल में आप जितने पौधे खरीदना चाहते हैं उसकी संख्या डाल दें. इसके बाद कार्ट में जाना होगा.
कार्ट में यूजर के जाने के बाद यहां पौधों की कीमत दिखाई देती है. वन विभाग ने पौधों की संख्या के आधार पर कीमत तय की है. अगर कोई व्यक्ति एक से 10 तक पौधे खरीदता है तो प्रति पौधे की कीमत सिर्फ दो रुपये है. इसके बाद अगर आप 11-50 तक पौधे खरीदते हैं तो पांच रुपये प्रति पौधा चुकाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan: बारदाने की कमी, किसानों से उपज खरीद नहीं करने का आरोप
वहीं, अगर खरीदे जाने वाले पौधों की संख्या 51 से 200 तक है तो प्रति पौधा 10 रुपये वन विभाग चार्ज कर रहा है. कार्ट में सेव होने के बाद अगली प्रक्रिया भुगतान की है. पौधों के लिए भुगतान एसएसओ आईडी के जरिए होगा. भुगतान होने ही ऑर्डर कन्फर्म माना जाएगा.
वन विभाग में सीसीएफ अमर सिंह किसान तक को बताते हैं कि कोई भी यूजर या खरीददार पौधे ले जाने से सात दिन पहले तक अपना ऑर्डर कैंसिल भी कर सकता है. वहीं, अगर ऑर्डर कंफर्म होने के सात दिन तक पौधे लेने कोई नहीं आता तो उस ऑर्डर को कैंसिल कर दिया जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today