scorecardresearch
advertisement

पंजाब News

पंजाब में क‍िसानों का 'गजब' प्रदर्शन, इंड‍ियन रेलवे को द‍िया सोमवार तक का अल्टीमेटम

Mar 30, 2023

अलाल गांव में कोरोना बीतने के बाद रेलवे ट्रैक को डबल करने का काम चला. रेलवे स्टेशन के लिए आधुनिक तरीके से नई बिल्डिंग भी बनाई गई. लेकिन यहां कोई भी ट्रेन नहीं रुकती. किसानों के अनुसार वे पहले भी 16 फरवरी को रेलवे स्टेशन पर धरना दे चुके हैं. मगर प्रशासन और रेलवे ने उनकी कोई बात नहीं सुनी.

बीटी कॉटन के बीज पर सब्सिडी देगी पंजाब सरकार

Punjab Bt Cotton Seed: बीटी कॉटन बीज पर 33 परसेंट सब्सिडी देगी पंजाब सरकार, बजट में हुआ ऐलान

Mar 28, 2023

बीटी कॉटन बीज के दाम केंद्र सरकार घोषित करती है और इस खरीफ सीजन के लिए अभी तक रेट सरकार ने नहीं बताए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि बीज पर सब्सिडी का नियम लागू होने से किसान सही बीज की खरीद करने के लिए प्रेरित होंगे क्योंकि उन्हें जोखिम से राहत मिलने की पूरी उम्मीद रहेगी.

31 मार्च से नई कृषि पॉलिसी ला रही पंजाब सरकार

Explained: पंजाब में बदल जाएगी खेती! 31 मार्च से लागू होगी नई कृषि पॉलिसी

Mar 22, 2023

नई कृषि पॉलिसी पंजाब की भौगोलिक स्थिति, मिट्टी की सेहत, पंजाब में मौजूद पानी और फसलें, इन सभी बातों पर निर्भर करेगी. कृषि पॉलिसी में कृषि क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों और एक्सपर्ट की राय शामिल की जाएगी. साथ ही किसान संगठनों की मांगों को भी इसमें स्थान दिया जाएगा.