संगरूर का धुरी विधानसभा क्षेत्र पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का है. धुरी विधानसभा क्षेत्र के गांव अलाल में बुधवार को किसानों ने कई घंटे रेलवे ट्रैक पर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन किया. किसानों की मांग है कि कोरोना काल के बाद उनके गांव के रेलवे स्टेशन पर कोई ट्रेन नहीं रुक रही. इसके विरोध में किसानों ने रेल लाइन को जाम कर दिया.
अलाल गांव में कोरोना बीतने के बाद रेलवे ट्रैक को डबल करने का काम चला. रेलवे स्टेशन के लिए आधुनिक तरीके से नई बिल्डिंग भी बनाई गई. लेकिन यहां कोई भी ट्रेन नहीं रुकती. किसानों के अनुसार वे पहले भी 16 फरवरी को रेलवे स्टेशन पर धरना दे चुके हैं. मगर प्रशासन और रेलवे ने उनकी कोई बात नहीं सुनी. इसीलिए बुधवार को किसानों को पुणे रेलवे ट्रैक पर टेंट लगाकर धरना देना पड़ा.
किसानों के धरने से अंबाला और बठिंडा के रास्ते राजस्थान जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. फिलहाल प्रशासन के साथ किसानों की हुई मीटिंग में सोमवार तक का समय मांगा गया है. किसानों का कहना है कि अगर सोमवार तक ट्रेनों का रुकना नहीं शुरू हुआ तो वे पक्के तौर पर रेलवे ट्रैक को जाम कर देंगे. किसानों की चेतावनी है कि विरोध और तेज होगा.
किसान नेता हरबंस लड्ढा ने कहा की अलाल गांव के रेलवे स्टेशन पर कोरोना के समय के बाद कोई ट्रेन नहीं रुकी. इसके लिए किसानों की रेलवे विभाग और सिविल प्रशासन के साथ कई मीटिंग हो चुकी है. मगर कोई हल नहीं निकलने के बाद उन्होंने मजबूरी में रेलवे ट्रैक पर टेंट लगाकर मोर्चा खोल दिया. किसानों का कहना है कि जबतक उनकी मांग नहीं मानी गई, वे अपना विरोध जारी रखेंगे.
गांव अलाल के मुखिया केसर सिंह ने बताया कि स्टेशन से करीब 25 गांव के लोग ट्रेन का सफर करते हैं. इसके बाद भी पिछले दो साल से यहां पर कोई ट्रेन नहीं रुक रही. इसके लिए रेलवे विभाग के कई अधिकारियों से बात की गई. अंबाला कैंट में बात की गई, वहां लेटर भेजा गया. सांसद सिमरजत सिंह मान को लेटर दिए गए. लेकिन अभी कोई ट्रेन नहीं रुक रही है.
किसानों का कहना है मांगें नहीं माने जाने पर उन्हें मजबूर होकर रेलवे ट्रैक पर पक्का मोर्चा लगाना पड़ा. उनकी एक ही मांग है कि अलाल रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन रुकना शुरू हो जाए. अभी सिर्फ एक ट्रेन रुकती है जो सुबह 4:30 बजे यहां से निकलती है. उस समय कोई आने जाने वाला नहीं होता. बाकी ट्रेनों का भी ठहराव होना चाहिए.
अलाल गांव के रेलवे स्टेशन पर किसान और गांव के लोग मिलकर ट्रेन रुकने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं प्रशासन के साथ कई घंटे चली बैठक के बाद सोमवार तक का समय मिला है. किसानों ने अल्टीमेट दिया है कि अगर सोमवार तक ट्रेन का रुकना शुरू नहीं हुआ तो सोमवार से पक्का मोर्चा फिर से लगा लिया जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today