छुट्टा गौवंश मध्य प्रदेश में अब नहीं बनेंगे समस्या, राज्य सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

छुट्टा गौवंश मध्य प्रदेश में अब नहीं बनेंगे समस्या, राज्य सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

लोग पशुओं को इस्तेमाल के बाद सड़क पर छोड़ देते हैं. यह समस्या देश के कई राज्यों में बनी हुई है. आवारा पशु खेत की फसलों को नष्ट कर देते हैं जिससे पैदावार में भी कमी देखने को मिली है. मध्य प्रदेश सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए 132 करोड़ 71 लाख रुपये की राशि इन पशुओं के लिए जारी की है.

Advertisement
छुट्टा गौवंश मध्य प्रदेश में अब नहीं बनेंगे समस्या, राज्य सरकार ने उठाया ये बड़ा कदममध्यप्रदेश में आवारा पशुओं के चारे के लिए सरकार 132 करोड़ से अधिक की राशि जारी करेगी, (गौशाला की प्रतीकात्मक तस्वीर) Photo: Freepik

वर्तमान समय में हर क्षेत्र में तकनीकियों का प्रयोग बहुत अधिक बढ़ गया है जो लोगों की मेहनत और समय की बचत करता है. कृषि क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है. पुराने समय में कृषि करने के लिए गाय- बैल या अन्य पशुओं को भी उपयोग में लिया जाता था इसलिए लोग पशुपालन को बढ़ावा देते थे लेकिन आज कृषि यंत्रों का उपयोग बढ़ने से पशुओं से काम लेना लगभग पूरी तरह बंद हो गया. जिसकी वजह से पशुपालन का महत्व कम हो गया है. 
लोग पशुओं को इस्तेमाल के बाद सड़क पर छोड़ देते हैं यह समस्या देश के कई राज्यों में बनी है. आवारा पशु खेत की फसलों को नष्ट कर देते हैं जिससे पैदावार में भी कमी देखने को मिली है. मध्य प्रदेश सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए 132 करोड़ 71 लाख रुपये की राशि इन पशुओं के लिए जारी किया है. इस खबर को आइए विस्तार से जानते हैं. 

पशुओं के चारे के लिए करोड़ों की राशि जारी 

मध्य प्रदेश सरकार के पशुपालन विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि प्रदेश में आवारा और भटके हुए गौ वंशों के भूसे- चारे और पशु आहार के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने इस साल 132 करोड़ 71 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की है. यह राशि गो- संवर्धन बोर्ड की ओर से पंजीकृत सभी शासकीय और अशासकीय गौ शालाओं में अनुदान (सब्सिडी) के रूप में दी जाएगी.

ये भी पढ़ें Organic Farming: क्या जैव‍िक खेती से कम हो जाती है फसलों की उत्पादकता? 

इस तरह से वितरित की जाएगी राशि 

पशुपालन विभाग ने ट्वीट कर बताया कि यह राशि पंजीकृत गौशालाओं को सब्सिडी की तरह दी जाएगी इसके लिए पूरा रोड मैप तैयार कर लिया गया है. गो- संवर्धन बोर्ड के कार्य परिषद अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने बताया कि सभी जिला समितियों को निर्देश दे दिया गया है कि पंजीकृत शासकीय और अशासकीय गौ शालाओं को यह राशि जल्द से जल्द बांटे जाएं

 

 

प्रदेश में कितनी पंजीकृत गौ शालाएं

मध्य प्रदेश में 1665 गौ शालाएं पंजीकृत हैं जिसमें करीब 2 लाख 87 हजार गौ वंश हैं, इसके अलावा भटके और निराश्रित पशुओं के रखरखाव के लिए नई गौशालाएं बनाई जाएंगी. स्वामी अखिलेश्वरानंद ने बताया कि इस मामले में सीएम शिवराज की अध्यक्षता में दिसंबर 2022 में निर्णय लिया गया है. 

ये भी पढ़ें- Ground Report: अपने केले के खेत क्यों उजाड़ रहे हैं उत्तर प्रदेश के किसान? जानिए वजह

 

POST A COMMENT