सीएम सैनी ने डिजिटल खेती अपनाने का आह्वान कियाप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के किसानों को एक बड़ी सौगात मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर से योजना की 21वीं किस्त जारी की. इस अवसर पर हरियाणा के 15 लाख 82 हजार किसानों को 316 करोड़ 38 लाख रुपये उनके बैंक खातों में सीधे भेजे गए.
हरियाणा में इस कार्यक्रम का राज्य स्तरीय आयोजन जिला पलवल में किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. प्रदेश के अन्य सभी जिलों में भी समारोह आयोजित हुआ, जहां मंत्रियों, सांसदों और अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन को सुना.
मुख्यमंत्री ने बताया कि अकेले पलवल जिले में 74,299 किसानों को 14 करोड़ 86 लाख रुपये की राशि भेजी गई है. उन्होंने कहा कि पीएम-किसान योजना के तहत अब तक हरियाणा के किसानों को कुल 7,233 करोड़ 74 लाख रुपये मिल चुके हैं.
मुख्यमंत्री सैनी ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार किसानों को मजबूत, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है. उन्होंने किसानों से मूल्य संवर्धित फसलों, फार्म प्रोसेसिंग यूनिट्स, एग्री-टूरिज़्म और ब्रांडिंग की दिशा में कदम बढ़ाने को कहा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प में किसान पहला स्तम्भ हैं. वर्ष 2047 तक किसान आत्मनिर्भर, जल और पर्यावरण के प्रति सजग, डिजिटल रूप से सुदृढ़ और वैश्विक स्तर पर गुणवत्ता वाले उत्पाद का केंद्र के रूप में विकसित होगा.
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार प्राकृतिक खेती और बागवानी को बढ़ावा दे रही है. पराली प्रोत्साहन राशि को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,200 रुपये प्रति एकड़ किया गया है. साथ ही भावांतर भरपाई योजना के तहत 11 वर्षों में 30 हजार किसानों को 135 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं.
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां सभी फसलों की सरकारी खरीद एमएसपी पर की जाती है और भुगतान 48 घंटे के भीतर किसानों के खातों में पहुंच जाता है. उन्होंने कहा कि डिजिटल सुविधाओं के चलते योजनाओं का लाभ अब सरल और पारदर्शी तरीके से मिल रहा है.
योजना को लेकर हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की राशि मिलती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की गई हैं.
समारोह में प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल, जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, पूर्व विधायक जगदीश नायर, पूर्व सांसद डी.पी. वत्स सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today